आजादी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान स्मरणीय

 


उदयपुर , 26 अगस्त (कायस्थ टुडे)। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा संभाग उदयपुर के तत्वावधान में स्वदेश को समर्पित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्य स्मृति के अवसर पर ष्कायस्थ समाज के रत्न सुभाष चंद्र बोस का आजादी के संघर्ष में योगदान एवं उनका प्रेरणास्पद व्यक्तित्व ष्विषय पर चर्चा का आयोजन यहां सेक्टर 5 में रखा गया।

अध्यक्ष पद से बोलते हुए मेवाड़ इतिहास परिषद के अध्यक्ष इतिहासकार प्रोफ़ेसर गिरीश नाथ माथुर ने सुभाष चंद्र बोस द्वारा आजादी के आंदोलन में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान का ऐतिहासिक महत्व बताया।

सभा के उदयपुर संभाग अध्यक्ष डॉण् मनोज भटनागर ने नेताजी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित की व उनके जय जवान जय किसान नारे के महत्व को बताते हुए उनकी राष्ट्र भक्ति भावना पर प्रकाश डाला।

संभाग संयोजक शिरीष नाथ  माथुर दें सुभाष चंद्र बोस को कायस्थ समाज का रत्न बताते हुए उनके जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला।

उदयपुर जिला अध्यक्ष डॉ राकेश माथुर ने बोसे के जीवन चरित्र पर और अधिक शोध कार्य करने पर बल दिया ।

राष्ट्रीय मंत्री गौरीशंकर भटनागर ए युवा प्रकोष्ठ मंत्री पंकज भटनागर ऋषभ भटनागर एअनुराधा माथुर ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।