मितांश माथुर राष्ट्रीय ओपन कॉन्पिटीशन में पहले नम्बर पर


जयपुर, 14 August (कायस्थ टुडे)। जयपुर के बापू नगर निवासी मितांश माथुर ने ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर विज्ञापन बनाकर देश भर में पहला स्थान अर्जित किया है ।


अखिल माथुर और पुर्णिमा माथुर के पुत्र मितांश माथुर ने कम्पनी की ओर से विज्ञापन बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ओपन कॉन्पिटीशन में पहले नम्बर पर आकर रोडस्टर X 2.5KWh बाइक जीती है । मेधावी मितांश माथुर ने गत वर्ष आयोजित JEE Mains 2025 में 99.89 परसेंटाइल और 1783 रैंक प्राप्त कर कायस्थ समाज का नाम रोशन किया था ।कायस्थ टुडे की ओर से मितांश माथुर को ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर विज्ञापन बनाकर देश भर में पहला स्थान अर्जित करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं ।