बिजासन माता धाम में हुआ 501 दीपदान

Ajmer अजमेर, 21 अक्टूबर (कायस्थ टुडे) । अजमेर के कायस्थ मौहल्ला स्थित बिजासन माता धाम bijasan mata dham kayastha mohlla ajmer पर 14 अक्टुबर, महानवमी के अवसर पर बिजासन माता समिति द्वारा 501 दीपकों को प्रज्ज्वलित कर माता जी से समाज की खुशाली की कामना की गई।इस अवसर पर बिजासन माताधाम को मालाओ, बिजली की लडियों से सजाया गया ।

समिति के सचिव पूर्व पार्षद विष्णु माथुर ने बताया कि, कोरोना महामारी के कारण , कोरोना गाईड लाईन के निर्देशों की पालना में बिजासन माता समिति द्वारा माता जी के फुल बंगलों की भेट नहीं हो पाई तथा एक भी सामुहिक पूजा न हो सकी।  ऐसे में समिति द्वारा 501 दिपक प्रज्जवलित कर समाज बंधुओं के साथ सामुहिक पूजा का आयोजन कर समाज की खुशहाली की माताजी से प्रार्थना करने का निर्णय लिया गया।



 समाज के पुरोहित ने श्रृध्दालुओ की जिज्ञासा शांत करते हुए बताया कि, हिन्दु धर्म में दीप दान को महादान बताया गया है। हिन्दु शास्त्रों में लिखा है कि, जब जब परिवार, समाज व राज्य पर संकट आए तो सुरक्षा का एक ही उपाय है कि,"दीपदान" करें । दिप प्रज्ज्वलित करने से अंधकार ही दुर नहीं होता है , संपूर्ण वातावरण में सकारात्मक उर्जा फैल जाती है।धर्म शास्त्र अग्नि को देवता मानते है, यहां प्रज्ज्वलित प्रत्येक दिपक एक देवता का प्रतिक है, जो लोग अपने-अपने घरों से दीपक लाकर यहां दिप दान कर रहे है, उनकी समस्याओं का निश्चित ही समाधान होगा।दीपक से दुश्मनों की बुद्धि तक बदलती है। देवी-देवता दीप से प्रसन्न होते है।

बिजासन माता समिति ने 501 दीपक यहां माता जी के समक्ष प्रज्ज्वलित किए है, बहुत ही अत्म कार्य किया है, माता जी समाज को अवश्य खुशहाली प्रदान करेगी।आरती तक नीम चबूतरा परिसर श्रृध्दालुओ से भर गया था। आरती के बाद देर रात तक भजन व अस्तुतियां गाई गई।

समिति के अध्यक्ष, गुरु प्रशाद मिनावत व सचिव विष्णु माथुर ने समाज की विभिन्न चित्रांश समितियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।