अलवर, 27 अप्रैल। (कायस्थ टुडे ) । सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने आज अलवर जिले के स्वामी विवेकानन्द स्मारक पर सांसद निधि द्वारा तैयार कक्ष में वी शक्ति ट्रस्ट द्वारा बनाए गए स्वामी विवेकानन्द ई-गुरूकुल का लोकार्पण एवं 2 ज्ञान वाहन (मोबाइल ई-लाइब्रेरी) का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में सूचना केंद्र (पीआरओ ऑफिस) व राजकीय पुस्तकालय (एसएमडी चौराहा) की ई-लाइब्रेरी का वर्चुअल लोकार्पण किया। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पहलगाम में आतंकी हमले में मृतक लोगों को श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल माथुर ने पहलगाम की आतंकी घटना की निन्दा करते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद के विरूद्ध कठोर कदम उठा रही है जिसमें दुनिया के अधिकतम देश हमारे साथ खडे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत सशक्त राष्ट्र के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ रहा है। प्रधानमंत्री का सपना है कि वर्ष 2047 तक देश को पूरी तरह से विकसित बनाकर युवा पीढी के सपनों के राष्ट्र का निर्माण करना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भ्रष्टाचार मुक्त भारत की सोच के अनुरूप विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में राशि हस्तांतरित की जा रही है तथा सरकार द्वारा देश भर में सड़क, रेलवे एवं आमजन की सुविधाओं से जुड़े आधारभूत संरचनाओं को विकसित कर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव की पहल पर आज ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन एवं जिले में बनने वाली 101 ई-लाइब्रेरी के निर्माण से बच्चों एवं युवाओं को आधुनिक डिजिटल पद्धति से शिक्षा सुगमता से प्राप्त हो सकेगी माथुर ने विवेकानन्द स्मारक में स्वामी विवेकानन्द जी के साधना कक्ष में ध्यान किया एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने ई-लाइब्रेरी (ई-गुरूकुल) का अवलोकन भी किया।
संजय शर्मा ने सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का भर्तृहरि बाबा की तपोभूमि अलवर में स्वागत करते हुए कहा कि माथुर लम्बे समय से अलवर जिले से जुडे हुए हैं। इन्होंने राज्यसभा सांसद रहते हुए अलवर के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है उल्लेखनीय है कि सिक्किम के राज्यपाल माथुर ने तत्कालीन राज्यसभा सांसद के रूप में सांसद निधि से दिए गए 27 लाख रूपये से विवेकानन्द स्मारक अलवर में पुस्तकालय कक्ष निर्माण कराया गया जिसमें वी शक्ति ट्रस्ट द्वारा निर्मित ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया गया।