जयपुर, ( कायस्थ टुडे ) 23 अप्रैल कायस्थ जनरल सभा जयपुर एवं समस्त सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में 4 मई को निकाली जाने वाली भगवान श्री चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन आज 23 अप्रैल को प्रातः 9:30 पूजन श्री गणेश जी मंदिर मोती डूंगरी जयपुर में किया जाएगा ।
कायस्थ जनरल सभा जयपुर के महासचिव अनिल माथुर के अनुसार यह आयोजन श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के उपलक्ष में किया जा रहा है । उन्होनें बताया कि 4 मई रविवार 2025 को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की शोभा यात्रा शाम 5 बजे से मोती पार्क बापूनगर जयपुर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर जयपुर पहुंच कर आरती के बाद समापन होगा ।
माथुर ने चित्रांशजनों से आज होने वाले पूजन एवं पोस्टर विमोचन और शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है ।