जयपुर, 7 सितम्बर ( कायस्थ टुडे ) । श्री जीण माता जी पदयात्रा समिति जयपुर की ओर से सिरसी रोड स्थित कार्यालय तीजा नगर गली नंबर 5 प्लॉट नंबर 131 से 133 पर 11 सितंबर 2025 से शुूरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिए आज श्री गणपति मंदिर राजेंद्र नगर पर गणेश जी को न्योता गया और उनसे आशीर्वाद मांगा ।
यात्रा संयोजक राजेन्द्र माथुर के अनुसार गणेश जी से आशीर्वाद मांगागया कि वह हमारी इस भागवत कथा को सकुशल निर्विघ्न रूप से संपन्न करावे। इस अवसर पर आरपी माथुर ,मुकेश दत्त माथुर , ओम प्रकाश माथुर , सुरेश मीणा , गिरिराज माथुर , जितेंद्र माथुर , गोपी जोशी , मोहित माथुर ,दिनेश माथुर ,मोनू , रामशरण माथुर ,राजीव कुमार माथुर भरतपुर वालों सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश दत्त माथुर के अनुसार इस कार्यक्रम में कथा वाचक व्यास पीठ से पंडित आचार्य श्री नवनीत वशिष्ठ होंगे कार्यक्रम का समापन दिनांक 18 सितंबर 2025 को हवन पूर्णाहुति के साथ होगा।