जिस गली मे तेरा घर न हो बालमा.......

 


जयपुर, कायस्थ टुडे । कायस्थ समाज सेवा संस्थान, जयपुर द्वारा ख्यातनाम गायक मुकेश चंद माथुर की 49वीं पुण्य तिथि पर 24 अगस्त को स्वरांजलि के रूप में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम महाराणा प्रताप सभागार, विद्याश्रम, जवाहर लाल नेहरु मार्ग,जयपुर में ’’जाऊॅं कहाॅं बता ए दिल......’’ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे गायक कलाकारों ने मुकेश के सदाबहार गीत प्रस्तुत किए बाल कलाकार सुश्री आराध्या माथुर द्वारा गैर फिल्मी भजन सुर की गति मैं क्या जानू.........,

सुश्री स्वरा माथुर द्वारा चंदन सा बदन.........शुभंकर सक्सेना ने डम डम डिगा डिगा....., आध्यात्म और अविर्भाव जगधारी ने दो जासूस करे महसूस डा0 रवि शंकर माथुर द्वारा कहीं दूर जब दिल ढल जाये... राजेश माथुर जिक्र होता है जब कयामत का...., 




दीपक माथुर और डाॅ. पे्ररणा ने वक्त करता जो वफा....., गौरव माथुर ने चंाद सी मेहबूबा...., विमल किषोर माथुर व पूनम माथुर ने याद रहेगा दम भर जो उधर मुॅंह फेरे ओ चन्दा....., सत्य प्रकाश माथुर ने दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन मे समाई......., विमल किशोर माथुर ने ओ मेहबूबा,ओ मेहबूबा............मोहित माथुर व रीता माथुर ने सावन का महीना पवन करे शोर....., दीपक माथुर और नीलम शर्मा ने फूल तुम्हे भेजा है खत मे........ 



अतिथि गायक कलाकार अम्बिका मिश्रा-दीपक माथुर ने मुझे कहतें है कल्लू कव्वाल बी.के. माथुर व प्रेरणा माथुर ने दिल की नजर से...,गौरव माथुर-रुचिका माथुर ने मैं ना भूलूॅंगा-मैं ना भूलॅंगी.....,सुरेन्द्र माथुर ने जिस गली मे तेरा घर न हो बालमा.......,डा0 विनय कपूर व डा0 प्रियंका द्वारा इक प्यार का नगमा है........ जितेन्द्र माथुर द्वारा तौबा ये मतवाली चाल....... प्रमोद राज माथुर द्वारा तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नही.......सुप्रिया-दीपक माथुर द्वारा हम तुम युग युग से ये गीत मिलन के...... गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का निर्देशन अखिल भारतीय रेडियों म्यूजिक अरेंजर दीपक माथुर ने किया और कार्यक्रम का संचालन सालेहा गाजी ने किया ।



कार्यक्रम के मुख्य अथिति राजस्थान के राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्र्ड ट्रेड पार्क के मुख्य प्रबंध निदेशक एवं कायस्थ जनरल सभा,जयपुर के चेयरमैन  अनूप बरतरिया थे ।

कार्यक्रम के अतिविषिष्ट अतिथि महेश माथुर,अतिरिक्त निदेशक खान विभाग विशिष्ठ अतिथि  अवध बिहारी माथुर, अध्यक्ष, श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर समिति एवं अध्यक्ष कायस्थ जनरल सभा,जयपुर,दीप प्रकाश माथुर सेवानिवृत आरएएस, देवेन्द्र सक्सेना,मधुकर,राष्ट्रीय सचिव,अ.भा.का.महासभा रहेेे।



संस्थान के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि द्वारा वर्ष 2006 से लगातार यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।कायस्थ समाज सेवा संस्थान  के अध्यक्ष अनिल माथुर ने कार्यक्रम संयोजक दीपक माथुर  कार्यक्रम में पधारे दर्शकगण, श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर समिति जिन्होंने रिहर्सल हेतु स्थान उपलब्ध करवाया, सर्वश्रेष्ठ माथुर जिनके द्वारा आईटी से सम्बन्धित कार्य किया, विज्ञापन दाताओं एवं संस्थान की कार्यकारणी के सदस्यगण के सहयोग से कार्यक्रम अपार सफल रहा। 



इस वर्ष बाल कलाकारों एवं वरिष्ठ गायक कलाकारों ने कार्यक्रम को और ऊंचाईयों पर पहुंचाया।उन्होनेसफल आयोजन के सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं। संस्थान के कार्यक्रमो में इसी प्रकार सहयोग एवं आशीर्वाद आप सभी से मिलता रहें।संस्थान के महासचिव एम.बी. माथुर ने बताया कि इस साल यह 20वां कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।  माथुर ने अतिथिगणों एवं गणमान्य बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।



आप भी कायस्थ टुडे के सदस्य बनना चा​हते है तो मोबाइल नम्बर 98290 66979 पर 500 रूपए का पेटीएम कर दीजिए ।  4 साल तक आपके घर पर भारतीय डाक विभाग के माध्यम से कायस्थ समाज का नम्बर 1 समाचार पत्र कायस्थ टुडे भेजा जाएगा ।


 आप कायस्थ टुडे में अपनी मन प्रसंद से लेख, कविता, बच्चों की उपलब्धी के समाचार प्रकाशित करवा सकते है । पेटीएम करने के बाद व्हाटसअप नम्बर 9829066979  पर आपका डाक का पता पिनकोड सहित और आपका एक फोटो भेज दीजिए ।