कायस्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के बढते कदम


हैदराबाद, कायस्थ टुडे । कायस्थ चैरिटेबल ट्रस्ट शाखा हैदराबाद की ओर से गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर स्लम एरिया में जरूरतमंद बच्चों को पैकेट मिठाई के कपड़े वितरित किए गए।


इस अवसर पर ममता पुनेथा, प्रवीण प्रताप, आंचल कुमारी, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, रुचि भंडाई, निधि सक्सेना, आदर्श सक्सेना, आध्या सक्सेना समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।ट्रस्टी श्रीमती निधि सक्सेना ने बताया कि ट्रस्ट प्रत्येक माह कोई न कोई समाजिक कार्य आयोजित कर समाज के सहयोग में अपने दायित्व का निर्वहन करने का प्रयास करता है।