जयपुर, 9 सितम्बर {कायस्थ टुडे } । शहीद मेजर आलोक माथुर मेमोरियल समिति (पंजीकृत) की ओर से 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से अमर जवान ज्योति जनपद पर शहीद मेजर आलोक माथुर की 56 की जयंती पर नमन वीर शहीदों को,.... आयोजित कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज पद्मश्री अर्जुन अवार्ड ओलंपियन राम सिंह शेखावत ने किया ।
समिति के सचिव मुकेश दत्त माथुर ने यह जानकारी दी । उन्होने बताया कि पोस्टर विमोचन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल सिंह मंडोता ,सदस्य लक्ष्मीकांत गुप्ता, रितेश दत्त माथुर के उपस्थिति में किया ।
KayasthaToday / माइंड प्लस बेवसाइट और न्यूज पेपर में समाचार प्रकाशन के लिए न्यूज
( हिन्दी, अग्रेंजी) फोटो,वीडियों मोबाइल नम्बर 98290 66979 व्हाटसअप पर प्रेषित कर सकते है ।
माथुर के अनुसार 13 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, शहीद परिवारजनों का सम्मान, विभिन्न बोर्ड एकेडमिक परीक्षाओं में 85% अधिक अंक प्राप्त 55 विद्यार्थियों एवं विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए 15 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा ।