जयपुर का ड्रेनेज सिस्टम फेल ,जनता परेशान :अनिल माथुर

 



जयपुर, 14 अगस्त (कायस्थ टुडे ) । पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति के अध्यक्ष और सर्वसमाज के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल माथुर ने हालिया बारिश में गुलाबी नगरी जयपुर चौतरफा सडकों पर अथाह पानी जमा होने पर रोष जमाते हुए कहा कि  जयपुर शहर वासियों का यह दुर्भाग्य ही है जहाँ से मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्री व एक केबिनेट मंत्री होते हुए भी हालात बद से बदतर होते जा रहे है।



 माथुर ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम सही नही होने से पूरा शहर खड्डों का शहर हो गया है।ब्यूरोक्रेसी हावी होने से विधायक व मंत्री अपने आप को असहाय सा महसूस कर रहे है।जनता अपनी पीड़ा किसे सुनाए।सबसे बुरी स्थिति झोटवाड़ा विधानसभा  क्षेत्र की है जहाँ पर सोशल मीडिया पर विकास तो हुए है लेकिन धरातल पर कुछ नही हुआ है।एक ओर मंत्री जी अपनी उपलब्धियों का सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर रहे है वही दूसरी ओर मीडिया लगातार झोटवाड़ा विधायक की पोल खोल रहा है।जयपुर शहर का ये हाल है तो राजस्थान का तो भगवान मालिक है।लगता है अब जनता को ही अपने क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।इससे बुरी स्थिति क्या होगी जब हाइकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा।