श्री बड़वासन माता मन्दिर विकास के नाम पर उगाही अनाधिकृत :ट्रस्ट

टोंक,  16 अगस्त  (कायस्थ टुडे)  । राजस्थान के टोंक जिले में सोनवां  स्थित श्री बड़वासन माता जी मन्दिर के विकास के नाम पर दानदाताओं से एकत्रित किए जा रहे चंदे, (नकद राशि) और मन्दिर उपयोग में आने वाले  सामान को लेकर कायस्थ समाज के दो समूह में भारी विवाद पैदा हो गया है ।

श्री बडवासन माता मन्दिर ट्रस्ट ने श्री बडवासन माता पदयात्रा समिति से सर्तक रहने की  अपील करते हुए पद यात्रा समिति द्वारा मन्दिर विकास के नाम पर उगाही गई धनराशि और सामान एकत्रित करने को गलत ठहराया है ।

श्री बडवासन माता मन्दिर ट्रस्ट ने आज सोशल मीडिया पर सार्वजनिक सूचना देकर श्री बडवासन माता पदयात्रा समिति द्वारा कायस्थ समाज से श्री बडवासन माता मन्दिर विकास के नाम पर नकद राशि और सामान एकत्रित करने को अनाधिकृत करार देते हुए इस कथित समिति से सर्तक रहने की अपील की है ।

श्री बडवासन माता मन्दिर ट्रस्ट ने कायस्थ समाज को आगाह किया है कि श्री बड़वासन माता  पद यात्रा समिति ,मन्दिर के विकास के नाम पर नकद राशि और सामग्री एकत्रित करने के लिए अधिकृत नहीं है । ट्रस्ट का कहना है कि श्री बड़वासन माता पदयात्रा समिति ने पहले भी गलत बयानबाजी कर कायस्थ समाज को गुमराह कर मन्दिर विकास के नाम पर बडी मात्रा में धन एकत्रित किया था ।


  ट्रस्ट ने दो टूक शब्दों में कहा है कि  ट्रस्ट की अनुमति के बिना मन्दिर परिसर में कोई भी कुछ नहीं कर सकता है ।मन्दिर ट्रस्ट के अलावा मन्दिर परिसर में पाया गया कोई भी बोर्ड अनाधिकृत माना जाएगा । श्री बड़वासन माता मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश कुमार माथुर,महासचिव दिनेश मोहन माथुर कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण माथुर ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक सूचना साया करते हुए कायस्थ समाज को आगाह किया है कि श्री बड़वासन माता मन्दिर पदयात्रा समिति से सर्तक रहे जो कि मन्दिर विकास के नाम पर कायस्थ समाज से नकद राशि और सामग्री एकत्रित कर रहीं है 

श्री बडवासन माता मन्दिर ट्रस्ट का बयान ऐसे समय में आया है जब जयपुर की एक संस्था श्री बड़वासन माता पदयात्रा समिति रविवार 17 अगस्त 2025 को 19 वीं पदयात्रा बडवासन माता मन्दिर लेकर जा रही है ।समिति ने नाम पदयात्रा दिया गया है  भक्तजन जयपुर या अन्य जगह से पैदल नहीं जाकर चौपहिया वाहनों से श्री बड़वासन माता मन्दिर परिसर के निकट तक जाने की बात कही गई है । 

श्री बड़वासन माता पदयात्रा समिति के एक पदाधिकारी  छैल बिहारी माथुर से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए सम्पर्क साधा लेकिन बात नहीं हो सकी ।


श्री बडवासन माता मन्दिर ट्रस्ट द्वारा जारी बयान

It has come to notice that a samiti named Badwasan Mata Padyatra Samiti is misguiding the pupils by giving false statements. So, we want to draw your attention that only the Badwason Mata Mandir Trust is authorized to do any collection for Mandir development. Any person or any organization can do nothing without permission of the trust, in mandir premises. The aforesaid Samiti has collected a large amount of donation by giving false statements. The aforesaid Samiti misguides the pupils to ignore the trust. 

So, we want to inform you all that the aforesaid Samiti is not authorized to collect donation with the name of Badwason Mata Mandir. So please, note and remain vigilant before donating for Badwason Mata Mandir. Please note that any board found in the Mandir campus other than the Mandir Trust will be considered unauthorized. 

Badwasan Mata bless all of us.

Adhyaksh Yogesh Kumar Mathur, Mahasachiv Dinesh  Mohan Mathur , Koshadyaksh Gopal Krishna Mathur . Badwason Mata Mandir Trust, Sonwa,Zilla-Tonk