पार्श्व गायक मुकेश कुमार की 49वीं पुण्य तिथि पर 24 अगस्त को स्वराजंलि कार्यक्रम


जयपुर,August 14  (कायस्थ टुडे ), अमर गायक मुकेश चन्द माथुर की 49वीं पुण्य तिथि पर 20वीं स्वरांजली कार्यक्रम 24 अगस्त रविवार को को महाराणा प्रताप सभागार,विद्या आश्रम स्कूल ,दैनिक भास्कर के सामने,जे एल एन मार्ग, जयपुर में आयोजित होगा।


अध्यक्ष अनिल माथुर और महासचिव एम बी माथुर ने कहासत्र यह कार्यक्रम पिछले 19 वर्षों से समाज के सहयोग से निरंतर आयोजित हो रहा है। उन्होने चित्रांशजनों से परिवार सहित और सर्वसमाज से स्वराजंलि कार्यक्रम में उपस्थित होकर गायक कलाकारों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है ।