"हर दिल जो प्यार करेगा” का आयोजन 24 अगस्त को JKKमें

 


जयपुर, August 14 [कायस्थ टुडे ]। चित्रांश आर्ट्स एंड कल्चर फाउंडेशन, जयपुर द्वारा जवाहर कला केंद्र के सहयोग से महान पार्श्व गायक मुकेश चंद्र माथुर को समर्पित भव्य संगीतमय कार्यक्रम “हर दिल जो प्यार करेगा” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रविवार, 24 अगस्त 2025 को सुबह 11:30 बजे से रंगायन सभागार, जवाहर कला केंद्र, जयपुर में होगा। प्रवेश फ्री पास के माध्यम से होगा।


इस अनोखे संगीतमय मैराथन में मुकेश के 100 अमर गीत प्रस्तुत किए जाएंगे, जिन्हें 100 से अधिक प्रतिभाशाली गायक-गायिकाएं पेश करेंगे। कार्यक्रम में लगातार 8 घंटे से अधिक समय तक सुरों की यह यात्रा जारी रहेगी, जो मुकेश के अमूल्य योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।




कार्यक्रम निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने बताया, “मुकेश जी की आवाज़ पीढ़ियों से दिलों को छूती रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उनके सुनहरे नग़में फिर से जीवंत करेंगे और श्रोताओं को एक अविस्मरणीय संगीतमय सफ़र पर ले जाएंगे। कार्यक्रम में टोंक से कविता सक्सेना, धौलपुर से कमल किशोर कुलश्रेष्ठ, जोधपुर से बृजेश कुलश्रेष्ठ, दिल्ली से सुनील माथुर, कमोद सक्सेना भोपाल से, मधुक्षा श्रीवास्तव विदिशा से, दिनेश कुलश्रेष्ठ दिल्ली से, दीनदयाल जोधपुर से, बूंदी से विनोद माथुर, कोटा से सुधींद्र सक्सेना, अरविंद सक्सेना,सी पी  सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव, डॉ निधि सक्सेना, शुभम सक्सेना, विशाल सक्सेना, अविका सक्सेना, सुनील भटनागर, विनोद सक्सेना, ग्वालियर से नंदा पाटनी मुकेश जी को स्वरांजली देंगे ”

राकेश श्रीवास्तव ने संगीत प्रेमियों, रसिकों और मुकेश जी के प्रशंसकों से अनुरोध है कि इस सुरमयी और यादगार संगीतमय आयोजन का हिस्सा बनकर इसे  सफल बनाए।