जयपुर, (कायस्थ टुडे )। भारतीय जनता पार्टी के जयपुर जिलाध्यक्ष अमित गोयल ने आगामी "मुकेश नाइट 2025" के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह संगीतमय संध्या कायस्थ समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जो प्रसिद्ध पार्श्वगायक मुकेश जी की स्मृति को समर्पित है।
यह भव्य कार्यक्रम रविवार, दिनांक 24 अगस्त 2025 को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम, दैनिक भास्कर के सामने, जयपुर में आयोजित किया जाएगा।पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में राजेश हेल्क्या, शरद माथुर, मुकुट बिहारी माथुर, राकेश दत्त, नंदबिहारी माथुर एवं राधा मोहन माथुर सम्मिलित थे। सभी ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए इसे सांस्कृतिक समरसता और भारतीय संगीत परंपरा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
"मुकेश नाइट 2025" संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगी, जिसमें मुकेश जी के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह आयोजन नई पीढ़ी को भारतीय संगीत की विरासत से जोड़ने का एक सुंदर माध्यम बनेगा।