भगवान चित्रगुप्त जी और कलम दवात पूजन आयोजन

जयपुर, 27 अक्टूबर, (कायस्थ टुडे) । जयपुर में आज कायस्थ समाज के आराध्य देव श्री चित्रगुप्त जी महाराज और भाईदूज पर कलम दवात की पूजा की गई ओर कई स्थानों पर यह आयोजन देर रात तक चलेंगे ।चित्रांश समाज ने अपने घरों, कालोनी और शहर स्तर पर श्री चित्रगुप्त जी की कथा और कलम दवात की पूजा के आयोजन किए है ।

कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी सांगानेर के तत्वावधान में गुलाब विहार कालोनी सीताबाड़ी टोंक रोड सांगानेर स्थित गुलाबेश्वर महादेव मंदिर स्थित  आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मन्दिर में सर्व प्रथम पंचामृत स्नान कराया गया,नव वस्त्र धारण कराये और  श्री चित्रगुप्त जी की कथा का वाचन अम्बरीष सक्सेना ने किया । 

इस अवसर पर समाज प्रेमी  ललित सक्सेना , अनमोल माथुर, अवध बिहारी खिलचीपुर वाले,व  जुगल किशोर माथुर,युगल किशोर नेहवारिया सहित बडी संख्या में चित्रांश बंधु उपस्थित थे ।  


भजन गायक कलाकार  सत्यनारायण माथुर, अवध बिहारी खिलचीपुर वाले  जुगल किशोर जी माथुर , नवनीत माथुर ने गणेश जी, भगवान श्री चित्रगुप्त जी,व माता जी,व भेरूजी के भजन गाकर आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी को रिझाया और आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी के 101 दीपकों से महाआरती  की।श्रीमती नीशा माथुर, श्रीमती अनीता नेहवारिया, दीक्षा माथुर, टिवंकल माथुर ने सभी आगन्तुओ का स्वागत कर कलम व प्रसाद वितरण किया  ।

एवं कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी सांगानेर जयपुर के महासचिव युगल किशोर नेहवारिया ने बताया की ओर से सेक्टर 08 प्रताप नगर सांगानेर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मन्दिर में भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी के नव वस्त्र धारण कराये गये ,व कथा वाचक श्री अम्बरीष सक्सेना जी किया, कलम व प्रसाद वितरण किया गया,व 51 दीपकों से महाआरती की गईमहिला सचिव श्रीमती राधिका माथुर ने सभी को प्रसाद वितरण किया ।

 जयपुर में कायस्थों की बगीची में भी आराध्य देव श्री चित्रगुप्त भगवान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई ।