नायकी माताजी यात्रा :चले आए मोहन..... पर थिरके भक्तजन

जयपुर, 10 अक्टूबर,(कायस्थ टुडे) ।नायकी माताजी यात्रा एवं विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में नायकी माताजी की 5 वीं पदयात्रा का कल उल्लासपूर्ण वातावरण में समापन हुआ ।



 जयपुर से बसों और अपने निजी वाहनों से भक्तजन नायकी माताजी की पदयात्रा के लिए रवाना हुए । पदयात्रा में जयपुर के ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से विशेष रूप से केवल इस यात्रा के लिए आये श्रदालु शामिल थे ।


 बसों में सवार भक्तनों ने ढोलक, मजिरों की ढाप पर माता के स्तूतियों  से पूरे माहौल को धर्मपरायण से ओत प्रोत कर दिया । नायकी माताजी के धाम रवाना होने के बाद यात्रा सांगानेर प्रतापगढ स्थित श्री चित्रगुप्तजी के मन्दिर के भी दर्शन किए । 


नायकी माताजी की पदयात्रा में हर उम्र के भक्त शामिल हुए । बाल गोपाल और युवा वर्ग के इस पदयात्रा में शामिल होने से अपने आराध्य  के बारे में जान सकेंगे साथ ही धर्मपरायण लोगों का सानिध्य मिलने से धार्मिक आस्था को  मजबूत मिलेगी । जिसकी मौजूदा समय अत्यंत आवश्यकता है ।

यात्रा में शामिल भक्तों ने अरे द्वारपाल वालों , कन्हैया से कह दो , दर पर तुम्हारे गरीब आ गया है....... ।


नायकी माता जी को इस अवसर पर नए वस्त्र धारण करवाए गए, विशेष श्रृंगार किया गया एवं विशेष पूजा की गई । यात्रा का समापन प्रसादी से हुआ ।