GKC 11 सितम्बर को विश्व विजय दिवस मनाएगा

Jaipur जयपुर, 10 सितम्बर, (कायस्थ टुडे) । कायस्थ समाज का सशक्त संगठन ग्लोबल कायस्थ काफ्रेंस  GKC स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक भाषण की याद में कल 11 सितम्बर को जयपुर समेत राजस्थान में 100 स्थानों पर विश्व विजय दिवस के रूप में मनाएगा ।

ग्लोबल कायस्थ काफ्रेंस की प्रदेश महासचिव सपना वर्मा के अनुसार स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों से धर्म संसद के माध्यम से भारत के सनातन धर्म और संस्कृति को सर्वश्रेष्ठ सिद्व किया था ।उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के इस ऐतिहासिक भाषण की याद में जयपुर,धौलपुर, जोधपुर, अजमेर, चूरू, जालोर, पाली समेत प्रदेश भर में विश्व विजय दिवस मनाया जाएगा और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करने का आहवान किया जाएगा ।

उन्होने कहा कि ग्लोबल कायस्थ काफ्रेंस कालेज, स्कूल, संस्थाओं में विश्व विजय दिवस  के कार्यक्रम होंगे ।कार्यक्रमों के तहत निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिताएं रखी जा रही है ।

  वर्मा के अनुसार  अर्जुन सक्सेना जयपुर, आलोक सक्सेना जोधपुर, अनुराग सक्सेना धौलपुर, गोपाल शरणा निगम अजमेर, डा योगता सक्सेना चुरू, प्रदीप कुमार माथुर जालोर, कमल किशोर श्रीवास्तव पाली के ग्लोबल कायस्थ काफ्रेंस के अध्यक्ष है ।

गौरतलब हैं कि ग्लोबल कायस्थ काफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, महासचिव अनुराग सक्सेना और सुभ्रांशु श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक है ।