निर्देशक इन्द्र कुमार और अभिनेता अजय देवगन माफी मांगे ।

नयी दिल्ली, 10 सितम्बर ,(कायस्थ टुडे) । चित्रांश समाज की सुस्ती की वजह से बालीवुड द्वारा अपनी लोकप्रियता हासिल करने के लिए चित्रांश समाज के आराध्य देव  भगवान चित्रगुप्त जी पर अनर्गल टिप्पणियां करने का चलन चल रहा है ।

   बालीवुड ने एक  बार फिर भगवान चित्रगुप्त जी पर अनर्गल  टिप्पणी करने का दुस्साहस किया है ।  फिल्म थैक्स गॉड में निर्देशक इन्द्र कुमार और अभिनेता अजय देवगन ने भगवान चित्रगुप्त को लेकर जो कुछ कहा है वह असहनीय है । समाज अभी भी सुस्त रहा तो आने वाले दिनों में फिर कोई निदेशक ,अभिनेता भगवान चित्रगुप्त जी को लेकर कुछ अनर्गल टिप्पणी करेगा ।

थैक्स गॉड में यह करतूत देखने को मिल रही है जो समस्त कायस्थ जाति का घोर अपमान है। फिल्म थैक्स गॉड के निर्देशक इन्द्र कुमार और अभिनेता अजय देवगन को अपने किए पर माफी मांगनी पडेगी वर्ना चित्रांश समाज इनके खिलाफ कानूनी एक्शन करेगा ।

आल इण्डिया कायस्थ काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन और राष्ट्रीय महासचिव ;संगठन विजय कुमार श्रीवास्तव ने निर्देशक इन्द्र कुमार और अभिनेता अजय देवगन की घोर निंदा करते हुए कहा है कि आखिर किसी धर्म और उसके इष्ट से खेलने का अधिकार किसने दे दिया।  समाज को इस फिल्म का बहिष्कार कर इनको सबक सिखाना चाहिए ।