विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 16 अक्टूबर को

जयपुर, 13 सितम्बर ,( कायस्थ टुडे) । श्री चित्रगुप्त नवयुवक समिति,जयपुर का विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन 16 अक्टूबर को  जयपुर में होगा ।

वैवाहिक परिचय सम्मेलन  युवक युवती  स्वयं का फोटो, जन्मतिथि प्रमाणपत्र ,निवास स्थान ,मतदाता पहचान पत्र की फोटो कापी और अपने साथं माता पिता के साथ शामिल हो सकते है ।पंजीकरण शुल्क तीन सौ रूपए होगा और एक प्रवेश पत्र से तीन लोगों को प्रवेश दिया जाएगा । जिनकी भोजन की व्यवस्था होगी । 

अधिक जानकारी के लिए श्री चित्रगुप्त नवयुवक समिति, जयपुरके कार्यालय सामुदायिक केंद्र अग्रवाल फार्म मानसरोवर जयपुर सम्पर्क 101ः168 रवि मार्ग पटेल मार्ग मानसरोवर जयपुर या फिर मो०न०9414040529 पर सम्पर्क करे ।