पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता

Jaipur जयपुर, 5 जून , (कायस्थ टुडे) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में चित्रांश एकेडमी जयपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ड्राइंग प्रतियोगिता का एलबीएस स्कूल, प्रताप नगर,सांगानेर में आयोजन किया गया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में सर्व समाज के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कुल 104 बच्चों ने भाग लिया।

अभाकाम युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संकेत श्रीवास्तव व महामंत्री अमित कुलश्रेष्ठ ने यह जानकारी देते  बताया कि प्रतियोगिता में 4 से 7 वर्ष वर्ग में दिव्या वर्मा प्रथम,यामिनी वर्मा द्वितीय,अनुशी सक्सेना तृतीय रहे। 7 से 10 वर्ष वर्ग में आलिया अंसारी प्रथम, जहान्वी शर्मा द्वितीय व चेष्टा माथुर तृतीय रहे।10 से 15 वर्ष वर्ग में सौम्य चतुर्वेदी प्रथम, हर्षिता शर्मा द्वितीय व पलक जसवानी तृतीय रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभाकाम के प्रदेश महामंत्री  धर्मेंद्र जौहरी श्रीमती सुचित्रा जौहरी ने बच्चों को इनाम वितरित किए।

   प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को अरुण सक्सेना,चित्रांश एकेडमी के डायरेक्टर आशीष बेदिल,सहकोषाध्यक्ष धर्मेंद्र माथुर, कायस्थ समाज प्रताप नगर के महामंत्री राकेश श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष अनिल भटनागर, सहमहामंत्री आशीष कुलश्रेष्ठ व डॉ अनिल सक्सेना ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।प्रतियोगिता के विजेताओं के पुरस्कार विद यू टेक्नोलॉजी के सीईओ श्री सर्वश्रेष्ठ माथुर  के द्वारा प्रायोजित किए गए।KAYASTHA TODAY