कायस्थ एकता मंच को लेकर विवाद

 


Jaipur जयपुर, 23 मई । (कायस्थ टुडे) । कायस्थ एकता मंच को लेकर विवाद पैदा हो गया है । कायस्थ एकता मंच के अध्यक्ष सुनिल दत्त माथुर ने आज कथित कायस्थ एकता मंच की कार्यकारिणी के पुनर्गठन को फर्जी करार देते हुए कहा कि मैं आज भी कायस्थ एकता मंच का अध्यक्ष हूॅ ।

   माथुर ने  कहा कि हमने पूर्व में ही कथित कायस्थ एकता मंच की बैठक को अवैध घोषित कर दिया था क्यूंकि आज बुलाई गई बैठक नियमविरूद् थी । उन्होने कहा कि कथित कायस्थ एकता मंच की पुर्नगठित​ कार्यकारणी में मेरा:सुनिल दत्त माथुर:, महासचिव अरविन्द सक्सेना और पूर्व अध्यक्ष सुषमा सक्सेना का  नाम बिना हमारी अनुमति के शामिल किया गया है इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है ।

   माथुर ने कहा कि कायस्थ एकता मंच का अध्यक्ष आज भी मैं ही हूॅ और महासचिव अरविन्द सक्सेना है ।आज जिस कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया है वे पूरी तरफ से फर्जी है । हम विधिक राय लेकर जल्द कार्यवाही करेंगे ।

इधर एस पी माथुर ने कायस्थ एकता मंच संस्था  के आज किये गए पुनर्गठन को जायज एंव विधि सम्मत ठहराया है ।KAYASTHA TODAY