सार्थक पहल: सर्वसमाज को लेकर आगे बढे ।

अनिल माथुर

 जयपुर में विगत दिनों बिडला सभागार में जयपुर माथुर जनरल सभा के बैनर तले सम्पन्न हुए समारोह में सार्थक पहल देखने को मिली ।जिसकी मौजूदा समय काफी जरूरत है जयपुर माथुर जनरल सभा ने अपने पहले कार्यक्रम में इसकी नींव रखी थी लेकिन उसके बाद इस ओर धरातल पर कोई काम नहीं हुआ ।कमरे में बातचीत हुई होगी लेकिन लोगों की नजर में नहीं आया ।खैर इस कार्यक्रम में उसी दिशा में आगे बढने की घोषणा की हेै ।जिसका स्वागत किया जाना चाहिए और उम्मीद की जानी चाहिए कि, इस ओर काम लोगों को नजर में आयेगा यह सच है कि राजनीतिक मंच पर राजस्थान में यदि कायस्थ समाज को अपनी पहचान स्थापित करनी है तो यह सर्वसमाज की मदद के बिना संभव नहीं है

कारण साफ है इस बारे में अधिक कुछ कहने की जरूरत नहीं है फिर भी समाज के आम सदस्य जिनकी  पोलटिस में रूचि नही है उनकी इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए वो कारण बताना जरूरी है अहम कारण राजस्थान में कायस्थ विभाजित है और अहम का टकराव है ।समाज का वोट बैंक कम है साथ ही जो है वह बिखरा हुआ है, एकजुट नहीं है यह दो वजह है जिसके कारण राजनीति में पहचान बिना सर्वसमाज के सहयोग के संभव नहीं है

समाज संगठन में काम करने वाले अधिसंख्य लोग है इनमे से कुछ लोगों में राजनैतिक पहचान की महत्वकांक्षा होगी , होनी भी चाहिए ।यह गलत भी नहीं है लेकिन राजनैतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने या राजनैतिक पद हासिल करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होता है ,

केवल एसी कमरे में बैठ कर ,सम्मानित होते हुए फोटो व्हाटसअप पर डालने या विज्ञप्तियां जारी कर यह हासिल नहीं कर सकते है आप इसके बिना भी यह प्राप्त कर सकते है लेकिन जब आपका बडा वोट बैंक हो जिससे राजनैतिक दलों के समीकरण को बनाने और बिखारने की ताकत हो ।यह बात केवल राजस्थान के परिपेक्ष्य में हो रही है

राजस्थान में कायस्थ समाज का वोट बैंक बिखरा हुआ है  कुछ बहुत है वह भी विभाजित है जिसका असर आपके सामने है राजनीतिक क्षेत्र में समाज से कुछ बडे नाम चर्चा में रहते है ।लेकिन अभी इनकी सत्ता के गलियारों में चमक कुछ फीकी है,इसेअन्यथा नहीं ले कारण क्या है इसको दोहराना उचित नहीं है समाज को राजनीतिक क्षेत्र में कुछ हासिल करना है तो  सर्वसमाज के लिए काम करना होगा , होना भी यही चाहिए आखिर आप केवल अपने लिये ही नहीं बल्कि सबके लिये उपलब्ध हो ।तभी आप सफल होंगे

जयपुर कायस्थ जनरल सभा ने अपनी शुरूआत में समाज के साथ साथ सर्वसमाज के लिए काम करने का ऐलान कर श्रीगणेश किया था। अच्छी बात यह है कि जयपुर माथुर जनरल सभा ने जयपुर में चित्रगुप्त विश्वविद्वालय स्थापित कर उसे सर्वसमाज के विदर्थियों के लिए ओपन करने की बात कहकर अच्छा सन्देश दिया है कार्यक्रम में सर्वसमाज के प्रतिनिधि मोैजूद रहे


यह समाज के लिए अच्छे सकेंत है जिसकी काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी ।लेकिन अभी तक यह धरातल पर नजर नहीं रहा है,मात्र घोषणाए है हॉ कोरोना काल में कुुछ बहुत काम जरूर हुआ , लेकिन कुछ निर्णयों के कारण समाज को अपने ही घर के साथ साथ सर्वसमाज के गुस्से का भी सामना करना पडा ।उस दौर में भी समाज ने सबक नहीं लिया  

निकाय चुनाव में तो आप एक दो वार्ड में अपने बूते पर कुर्सी पा सकते है जैसा की अजमेर में एक वार्ड में चुनाव जीत गये लेकिन जयपुर में उम्मीदवार दहाई संख्या तक ही सिमट कर रह गये , जीतना तो दूर की बात हालाकि हर राजनैतिक दल जातिवाद से उपर उठने की बात कर रहे है जातिवाद को लेकर जमकर आलोचना कर रहे है लेकिन टिकटो के बंटवारे के दौरान यह बात हवा में उड जाती है 

मौजूदा समय और कुछ साल पहले भी एक समाज सेवक जिनका जमीनी स्तर पर नाम नहीं है ,हॉ काबिलयत के तौर पर उनकी पहचान हेै।  कुछ साल पहले एक समाज सेवक ने समाज को अपने साथ होने को दिखाने के लिए बडे कार्यक्रमों की घोषणाएं की गई बिग बी को लाने का ऐलान किया गया। समाज के बडे नेताओं का अपने कार्यालय में जमघट लगाया लेकिन जैसे ही बडी पार्टी से प्रतिकूल सन्देश मिला , पलक झपकते ही सारे कार्यक्रमों का बोरी बिस्तर बांध दिया फिर  समाज के पदाधिकारियों से भी दूरी बना ली काश फिर से ऐसा नहीं हो  

मौजूदा समय बडे आयोजन में पैसा लगा रहे एक बडे समाज सेवक भी राजनीति कुर्सी की दौड में है। कुर्सी पाने के लिए जमकर पैसा खर्च कर रहे है, राजनेताओं को समाज का दमखम दिखाने के लिए कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे है ।नैया पार होना आसान नहीं है लेकिन उम्मीद लगाये बैठे है इस ओर कुछ हासिल करना है तो सर्वसमाज को साथ लेकर ही पाया जा सकता है

यूं भी सर्वसमाज को साथ लेकर चलना चाहिए। कुछ पाने के लिए नहीं  बल्कि शुद्द रूप से समाज सेवा के लिए आप सर्वसमाज के लिए दो कदम आगे आयेंगे तो सर्वसमाज भी आपके लिए चार कदम चलेगा ।अपनी व्यक्तिगत चाह के लिए समाज का उपयोग नहीं करे ।जिसका अभी बोलबाला है

साभार कायस्थ टुडे के 16 मई 2022 के अंक से ।

 

 

____________________________________________________________________________