सिद्ध शक्ति पीठ श्री जीण धाम में गूंजे भक्तों के जयकारे

 

श्री जीण धाम (सीकर )2 अप्रैल,(कायस्थ टुडे)  । श्री जीण माता मंदिर में प्रथम नवरात्र से ही श्रद्धालुओं की धूम शुरू हो गई। आज करीब 30 हजार भक्तों ने मंदिर परिसर में माता के दर्शन किए; तो वहीं श्री जीण माता मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट www.jeenmata.org पर 10 हजार भक्तों ने भगवती राजराजेश्वरी के जीवंत (लाइव) दर्शन किए।

चैत्र नवरात्रि मेले से जुड़ी व्यवस्थाओं को देख रहे पुजारी कमल पाराशर ने बताया कि देशभर में कई स्थानों से माता के मोहक श्रृंगार के लिए भक्तों ने खूबसूरत चुनरी चढ़ाई जिसमें 108 मीटर लंबी चुनरी सभी के आकर्षण का केंद्र बन गई जिसे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने सिरों पर लहराते हुए इसे माता के दरबार तक पहुंचाया। फूलों से सजाया मां का दरबार और अर्पण किया फलों का प्रसाद

युवा पुजारी रजत पाराशर ने कहा बहुत ही अनुशासित ढंग से भक्तों ने माता के दर्शन कर अपने मंगल की कामना की। इससे पूर्व प्रातःकाल घट स्थापना के साथ माता की विशेष आरती की गई। आज से मेला व्यवस्था से संबद्ध सभी भक्तों और ट्रस्ट कर्मचारियों ने अपने परिचय-पत्र के साथ अपनी ड्यूटी संभाल ली। गौरतलब है कि जिला और स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस भी मेले के प्रबंधन में निरंतर सहयोग कर रहे हैं।Kayastha Today