स्व श्रीमती नलिनी माथुर की याद में सावर्जनिक प्याऊ शुरू

 



चौथ का बरवाड़ा,7 अप्रैल (कायस्थ टुडे ।) चौथ का बरवाडा में स्व श्रीमती नलिनी माथुर की याद में उन के पति शिहान राधे गोविन्द बरवाड़ा वाले और उनके पुत्रों की ओर से  बरवाड़ा गाँव में गौशाला  के  गौ सेवा दल में  एक गरिमामय कार्यक्रम में आरओ  व वाटर कुलर का लोकापर्ण किया गया ।


स्व श्रीमती नलिनी माथुर की याद में स्थापित आरओ एवं वाटर कुलर से चोरू मार्ग पर यात्रियों तथा आमजन के लिए गौशाला के बाहर शुद्ध पानी की प्याऊ लगाई गई। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को शुद्ध तथा ठंडा पानी पीने को मिल सकेगा। यह पानी की प्याऊ राधा गोविंद माथुर की ओर से लगाई गई। इस दौरान एसडीएम उपेंद्र शर्मा, विकास" अधिकारी समीक्षा वर्मा, प्रधान संपत पहाड़िया, सरपंच सीता सैनी, उपसरपंच बद्री लाल महावर, सिंह परिहार शिवसेना नेता ललित कुमार सक्सेना, युगल किशोर नेहवारिया, विनोद कुमार  समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटन करते हुए राधा गोविंद माथुर ने बताया कि उनका अधिकतर समय विदेश में निकलता है, लेकिन गांव की समस्याओं का समाधान करने में उन्हें सबसे ज्यादा आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि यहां पर हजारों राशि खर्च कर गौशाला का निर्माण करवाया गया है। जिससे गायों का उपचार तथा अन्य समस्याओं का समाधान हो रहा है। 

शिहान राधे गोविन्द माथुर ने कहा कि  इस मार्ग पर ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं होने से निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में यदि प्यासे आदमी को ठंडा पानी मिल जाए तो उससे अच्छा कार्य नहीं हो सकता। KAYASTHA TODAY