शख्सियत: डॉ मधु श्रीवास्तव ।

जयपुर 21अप्रैल  (कायस्थ टुडे) ।  एस एस जैन ,सुबोध गर्ल्स पी जी कॉलेज, सांगानेर, जयपुर से सेवानिवृत  प्राचार्या डॉ मधु श्रीवास्तव शिक्षा क्षेत्र से गत 30 वर्षो से जुड़ी हुई हैं। शिक्षित व सुसंस्कृत परिवार में भरतपुर में जन्म हुआ। पूज्य पिताजी डॉ पी  एल चतुर्वेदी भी शिक्षा जगत में उच्च पदों पर आसीन रहे।

डॉ  मधु श्रीवास्तव अध्ययन के पश्चात् सौभाग्य से विवाह भी सुशिक्षित  एवं संस्कारित परिवार में हुआ ,ससुरजी श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव जी  ने भी राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सेवाएं दीं साथ ही सासु मां भी सुशिक्षित एवं गुणी महिला रहीं।

 डॉ मधु श्रीवास्तव को संस्कारित परिवार में माँ  और पिताजी के दिए हुए संस्कारों के साथ बड़ी हुई  साथ ही ससुर जी एवं सासु जी से भी सुशिक्षा एवं संस्कार पाए तथा अपने दोनों बच्चों (बेटा अक्षत तथा बेटी आयुषी)में भी उन्हीं संस्कारों का रोपण किया। सेवा, प्रेम, राष्ट्रीयता से दोनों अपने परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। 


डॉ मधु श्रीवास्तव सेवानिवृत्त होने के पश्चात् अपने जीवन को समाज सेवा के कार्य में समर्पित कर दिया है। विज्ञान भारती, तथा उसकी महिला विंग शक्ति की अध्यक्ष (राजस्थान की) होने के कारण महिलाओं के उत्थान में समर्पित हैं। 


डॉ मधु श्रीवास्तवने पति श्री आनंद कुमार श्रीवास्तव  के असामयिक निधन के बाद से ही अपना जीवन सामाजिक कार्यों में समर्पित कर दिया है।समाज एवं सामाजिक कार्य क्षेत्र में एक अलग पहचान की धनी सौम्य डॉ मधु श्रीवास्तव को शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो की वजह से कई मर्तबा सम्मानित किया गया है । 

Kayastha today साभार कायस्थ टुडे के 16 अप्रैल 2022 के अंक से