डा तपेश माथुर को एनवीएफ अवॉर्ड फॉर आउटस्टैंडिंग प्रोफेशनल एक्सीलेंस

जयपुर ,23 फरवरी ( कायस्थ टुडे) । द बोर्ड आफॅ नेशनल वेटरनरी फाउंडेशन , राजस्थान के जाने माने पशु चिकित्सक डा तपेश माथुर को एनवीएफ अवॉर्ड फॉर आउटस्टैंडिंग प्रोफेशनल एक्सीलेंस से सम्मानित करेगा 

जयपुर निवासी डा तपेश माथुर ने पशुओं के लिए देश में प्रथम प्रोस्थेटिक पैर कृष्णा लिम्ब कृत्रिम पैर बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है । पशु शल्य चिकित्सा की सर्वोच्च संस्था इंडियन सोसायटी फारॅ वेटेरनरी सर्जरी की ओर से कृष्णा लिम्ब के लिए डा तपेश माथुर को वर्ष 2014 और 2015 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है ।