मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान
 

Jaipur जयपुर, 7 जुलाई ( कायस्थ टुडे) । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान ने कायस्थ विभूति कायस्थ रत्न मुंशी प्रेमचंदजी के लेखन पर कायस्थजनों से सशुल्क रचनाएं आंमत्रित की है ।

   सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को Munshi- Premchand -Sahitya- Ratna- Awardमुंशी प्रेमचंद जी के जन्मोत्सव पर नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, शॉल व कायस्थ दुपट्टा ओढ़ाकर व  श्रीफल एवम् प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर व महासचिव धर्मेंद्र जोहरी के अनुसार कायस्थ बंधु अपनी कलम की धार को कहानी, कविता और मुंशी प्रेमचन्द जी की किसी रचना पर अपने विचारों के ज़रिए प्रकट करप्रथम पुरस्कार-  11,101रूपये,द्वितीय पुरस्कार   7,101रूपये  और तृतीय पुरस्कार के रूप में 5,101रूपये का पुरस्कार जीत सकते है ।रचनाएं भेजने वाले प्रत्येक रचनाकार को शॉल व कायस्थ दुपट्टा ओढ़ाकर व  श्रीफल एवम् प्रमाण- पत्र देकर किया जाएंगा ।


रचनाकार अपनी कहानी के लिए शब्द संख्या 400 शब्दों से अधिक ना हो।कविता की अधिकतम पंक्तियां 25 से 30 तक हो। मुंशी जी की रचना विशेष पर विचार 200 शब्द से अधिक ना हो। 

आप की चयनित कहानी कविता और विचारों के संकलन को पुस्तक का रूप दिया जाएगा। अतः सृजन का स्तर उत्कृष्ट बनाने का प्रयास करें। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए 500 का शुल्क देय होगा, प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 है।रचनाएं 

jaipur.abkm@gmail.com पर प्रेषित करनी है । अन्य शर्तो एवं जानकारी के लिए उपरोक्त इमेल पर प्राप्त कर सकते ​है ।kayastha today