अलविदा । कायस्थ समाज के स्तम्भ पूर्व पार्षद विष्णु माथुर

अजमेर,14 फरवरी ( कायस्थ टुडे) कायस्थ समाज के स्तम्भ , कायस्थ टुडे के संस्थापक सदस्य एवं सर्वसमाज के सेवाभावी पूर्व पार्षद विष्णु प्रशाद माथुर का आज सुबह यहां निधन हो गया ।

    वे 77 वर्ष के थे । माथुर की पार्थिव देह कल अजमेर में कायस्थान मुक्तिधाम में अग्नि को समर्पित की जाएगी । माथुर के असामयिक निधन की खबर से समाज में शोक छा गया है ।

 समाज के लिए हर समय तत्पर रहने वाले विष्णु माथुर आज सुबह जब दिनचर्या के अनुसार नहीं जगे तो परिवार के सदस्य उन्हे जगाने गए , पर कोई हलचल नहीं देखकर उन्हे अस्पताल लेकर पंहुचे लेकिन विष्णु जी चिर निद्रा में लीन हो गए । कायस्थ समाज और सर्वसमाज में जैसे ही विष्णु माथुर जी की दुखद खबर मिली स्तब्ध रहे गए । हर किसी को खबर पर विश्वास नहीं होने पर परिचितों को पुष्टि करने के लिए फोन घनघना उठे ।

                                                     File Photo


  विष्णु माथुर जी यूं तो समाज के काम में हर वक्त जुटे रहते थे लेकिन खोबरानाथ पहाडी को "अजमेर स्मार्ट सीटी " प्रोजेक्ट में शामिल कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे । अधिकारियों ने उन्हे अनुकूल जवाब भी दिया लेकिन वे इस प्रोजक्ट को यूं छोडकर चले जाएंगे जहां से लौट कर कोई नहीं आया किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था ।

 स्व माथुर ने विगत दिनों ही कायस्थान मुक्तिधाम के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय कर उन्हे फलीभूत करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

  जब जब अजमेर के विकास और कायस्थ समाज की चर्चा होगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व विष्णु माथुर का जिक्र अवश्य होगा ।उन्होेने समाज के पुराने भवन की मरम्मत, मंदिरों की मरम्मत समाज की विभूतियों के नाम की सडक मार्ग बनवा दिए। ये कार्य इतने सरल नहीं थे। सिविल लाइन के अधिकांश मार्ग कायस्थ विभूतियों के नाम से है, इन सारे नामों के प्रस्ताव उनके द्वारा ही नगर निगम बोर्ड में रखे गए और उनके लिए बोर्ड में सहमति ली गई। अधिकांशतः यह भी तब हुआ जब अधिकांश काल बोर्ड बी. जे. पी. का रहा ।कहने का आश्य है कि विष्णु जी के सम्पर्क, व्यवहार कांग्रेस में ही नहीं भाजपा से भी करीबी रहे । यहीं वजह रहीं की उनके पार्षद कार्यकाल के दौरान अजमेर में विकास के काम जमकर हुए । 

 कायस्थ टुडे परिवार ने समाजसेवी विष्णु माथुर जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा उनके निधन से कायस्थ समाज ही नहीं वरन सर्वसमाज स्तब्ध है । विष्णु माथुर जी  कायस्थ टुडे के प्रकाशन के शुरूआत से ही जुडे रहे उनके द्वारा दिए गए सहयोग को कभी भूलाया नहीं जा सकता ।

 राजस्थान कायस्थ महासभा के अध्यक्ष अरविन्द कुमारसंभव और महासचिव डा अजय माथुर ने गहरा दुख जताते कहा कि समाज संस्था एवं कायस्थ परिवारों के बीच अपनी गरिमामय उपस्थिति, सहयोग,सदभाव, एवं सम्मान बनाये रखने में सतत रूप से प्रदान की है ।

कायस्थ समाज के अनेकानेक प्र​तिनिधियों ने कहा कि श्रद्धेय विष्णु जी के असामयिक निधन के समाचार से बहुत आघात लगा। अविश्वसनीय अकल्पनीय समाचार

आदरणीय विष्णु जी के देवलोक गमन से अजमेर शहर में रिक्तता उत्पन्न हो गई है विशेषकर कायस्थ समाज में। उनके स्थान को पूरित करना अकल्पनीय है। परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि श्री विष्णु जी की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं उनके परिजनों तथा मित्र गणों को असहनीय आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।