AFM माथुर सोसायटी: तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में और मेरा प्यार वो है जो........


जयपुर, 9 जनवरी । कायस्थ टुडे अग्रवाल फार्म मानसरोवर माथुर सोसायटी ने आज महेन्द्र कपूर को याद किया । एएफएम माथुर सोसायटी ने आज महेन्द्र कपूर के गाये गानों को अपनी आवाज देकर याद किया । इसमें महिला कलाकारों की संख्या भी अच्छी रहीं ।

   एएफएम माथुर सोसायटी के सांस्कृतिक सचिव अम्बे माथुर ने  तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में और मेरा प्यार वो है जो  को अपनी दमदार आवाज से इस कार्यक्रम की धमाकेदार शुरूआत की ।डा रवि शंकर माथुर ने जो तुम मुस्करा दो... पूनम ने आधा है चन्द्रमा, तुम अगर साथ देने का वादा करो ....रेखा माथुर ने जरा होले होले चलों मेरे साजना....उदय शंकर माथुर ने छोड कर तेरे प्यार का दामन..... विमल माथुर किसी पत्थर की मूरत से ....विजय प्रकाश माथुर मेरा प्यार वो है कि मर कर भी तुम को...... राजेश माथुर अरे ओ सौंख कलियों.... अर्चना माथुर तुम अगर साथ देने का वायदा करो.....संजय माथुर दुनिया को पहले सिखलायी..... विनोद माथुर तेरे प्यार की तमन्ना ..... कुमकुम माथुर ऐ नील गगन के तले धरती का प्यार पले......आलोक माथुर संसार की हर शह का ......इला नाग आधा है चन्द्रमा रात आधी....अशोक माथुर चलों एक बार फिर अजनबी बन जाएं......शुभा माथुर आधा है चन्द्रमा ...... पुष्पेद्र दिल लगा कर यह समझे जिन्दगी क्या चीज है .... विमल माथुर किसी पत्थर की मूरत से सुरीली आवाज में गाकर महेन्द्र कपूर की याद ताजा कर दी । बेहरीन कार्यक्रम को संवारने का काम किया एए!एम माथुर सोसायटी के पदाधिकारियों किरण मोहन माथुर,गोपाल दत्त माथुर,प्रेम शंकर माथुर , विमल किशोर माथुर और कार्यक्रम को पिरोने का काम किया सांस्कृतिक सचिव अम्बे माथुर ने ।