रिटायरमेंट के बाद याद आता है समाजःसहाय


जयपुर,20 नवम्बर  (कायस्थ टुडे) । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री  सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अधिकतर लोगों को सरकारी सेवा से रिटायरमेंट के बाद समाज सेवा करने की इच्छा जागती है जबकि होना इससे उलट चाहिए ।

कायस्थ टुडे की संपादक श्रीमती योगिता माथुर ,फस्ट इंडिया के मुख्य संपादक सुधांशु माथुर , विशाल माथुर, अशोक भटनागर, प्रवीण दत्ता, दुर्गेश भटनागर, उमंग माथुर, संजीव माथुर, सुभाष सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, विवेक सक्सेना, को शॉल उडाकर, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर पत्रकारों को सम्मानित किया गया है।

   सहाय  अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राजस्थान इकाई की ओर से होटल रूद्रा मेें  30 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित   प्रथम पत्रकार सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे ।उन्होने कहा कि ऐसे बहुत कम उदाहरण सामने आते है जब सरकारी सेवा में रहते हुए समाज सेवा से भी जुडे रहते है । हालाकि आज इस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद अतिथि सरकारी सेवा में होते हुए भी समाज के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है , यह देखकर सुखद अनुभव हो रहा है । मैं भी मंत्री रहते हुए समाज सेवा से निचले स्तर तक जुडा रहा है ,यहीं जज्बा सब में होने की जरूरत है ।सहाय ने सम्मानित पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारों द्वारा ही जनता तक हर सचाई पहुँचती। अगर आप लोग अपने पत्रकार संचार के माध्यम से कार्य नही करे तो जनता के बीच तक कहीं बाते तक नही पहुँचती। 

महासभा की और से समाज के वरिष्ठतम पत्रकार विभूति स्व राजेंद्र कुमार अजय, स्व श्याम राय भटनागर एवं वीर सक्सेना की स्मृति में लाइफटाईम अचीवमेंट एवं मीडिया एक्सीलेंसी तथा संवाद श्रीसम्मान से वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मानित किया गया । 



कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अनुप बरतरियां व राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर  एवं  पुलिस अधिकारी शरद चौधरी एंव महासभा के महामंत्री धर्मेन्द्र जौहरी आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश के कई जिलों से उपस्थित प्रदेश व जिला कार्यकारिणी चित्रांश बन्धुवों ने सम्मानित किया गया है।महासभा के राष्ट्रीय सचिव  दीप प्रकाश माथुर द्वारा लिखित पुस्तक भगवान राम से जुड़े ऐतिहासिक स्थल, का विमोचन किया गाया।

कायस्थ टुडे 16 नवम्बर 2021 के अंक से साभार

कार्यक्रम में  राष्ट्रीय संचिव देवेन्द्र सक्सैना मधुकर, प्रदेश सहलाकर नरेन्द्र जौहरी , प्रदेश युवा अध्यक्ष नितिन माथुर, महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि सक्सेना, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनमोल माथुर, अनिल माथुर रूराजस्थान उच्च न्यायालयरू,एम बी माथुर, प्रदेश संगठन सचिव नीरज कुलश्रेष्ठ, सुमन भटनागर, ललित सक्सेना, अलवर से जिलाध्यक्ष ईज़ी शैलेन्द्र सक्सेना, प्रदेश संचिव योगेश माथुर, भीलवाड़ा से जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश सक्सेना, अनिल माथुर, भवानीशंकर श्रीवास्तव, प्रदेश संचिव संदीप माथुर व महासभा के जयपुर जिला एवं अन्य जिलों व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यगण व चित्रांश बन्धुवर उपस्थित रहे।

   राष्ट्रवादी विकास पार्टी के प्रदेश महासचिव जनार्दन माथुर और कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसाइटी सांगानेर जयपुर के महासचिव युगल किशोर नेहवारिया ने सुबोध कांत सहाय को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।