शानदार रहा श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर का भक्ति संगीत कार्यक्रम

 



उदयपुर, 12 अक्टूबर  (कायस्थ टुडे) । श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर ने लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पुष्पांजलि दी । इस अवसर पर शाम को एक भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया ।

 

तथा एक भक्ति रस वर्षा संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री अतिरिक्त निदेशक खान एवं भू विभाग महेश माथुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पुष्पाजंलि कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी गई ।

 इसके उपरांत भक्ति रस वर्षा संगीत संध्या आयोजन में श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर द्वारा विगत वर्ष आयोजित ऑनलाइन संगीत प्रतिस्पर्धा चित्रांश वॉइस ऑफ राजस्थान के  विजेताओं ने अपनी प्रस्तुति दी । श्रीमती विभा माथुर के सितार वादन से हुए कार्यक्रम में  वान्या माथुर( उदयपुर ),डॉक्टर पलक बक्शी (उदयपुर ),श्रीमती भारती माथुर (जयपुर), डॉक्टर दीपिका माथुर (उदयपुर ), सुनील माथुर (उदयपुर )तथा  विशाल माथुर (अजमेर)की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। 

श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष  ललित नारायण माथुर तथा मुख्य अतिथि  महेश माथुर ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि  महेश माथुर ने भी भजन प्रस्तुत किया।सामाजिक एंवम सांस्कृतिक सचिव  अमित माथुर ने आभार व्यक्त किया।