श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर :"एक प्यार का नगमा है ......


उदयपुर,14 अक्टूबर (कायस्थ टुडे)Shri Chitragupta Sabha Udaipur श्री चित्रगुप्त  सभा उदयपुर के सदस्यों ने Playback Singer Mukesh Chandra Mathur पार्श्वगायक और कायस्थ रत्न मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर उन्हीं के गाए हुए गीतों को गाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री चित्रगुप्त  सभा उदयपुर का यह अपने आप में एक  अनोखा प्रयास था जिसमें सभी गायकों को सभा प्रांगण में अपनी प्रस्तुति देने हेतु आमंत्रित किया गया लेकिन कोरोना के चलते दर्शकों को घर से ही इस कार्यक्रम का आनंद गूगल मीट के माध्यम से लेने की सुविधा प्रदान की गई। इस प्रयास को समाज के सभी सदस्यों द्वारा सराहा गया। 

कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मी माथुर, श्रीमती मूमल माथुर,श्रीमती भावना एवं काव्य माथुर,  जगदीश नारायण माथुर, विजय कुमार माथुर,श्रीमती प्रवीणा माथुर, डॉ निधि माथुर,  मोहित माथुर,  सुधीर माथुर,कु.अमीषा माथुर,विकास माथुर, अमित माथुर,विक्रम माथुर, नरेंद्र कुमार माथुर(नीलू) आदि ने शानदार प्रस्तुतियां दी तथा  अरविंद माथुर ने सिटी(विसलिंग)के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।




मनीष माथुर ने सात समंदर पार दुबई से तथा  रुपेश माथुर एवं श्रीमती सीमा माथुर ने जोधपुर से सोशल मीडिया के के माध्यम से अपनी शानदार प्रस्तुति पेश की। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों और कार्यकर्ताओं ने डॉ राकेश माथुर के साथ मिलकर "एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है"तथा "जीना यहाँ मरना यहां इसके सिवा जाना कहाँ"की सामुहिक प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

भवानी प्रकाश माथुर(बबली) की तरफ से साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई। शिरीष माथुर के प्रयास द्वारा इस कार्यक्रम को यूट्यूब पर भी लाइव प्रसारित किया गया।सभा अध्यक्ष ललित नारायण माथुर ने सम्पूर्ण कार्यकारिणी के साथ मिलकर सभी गायकों को उनकी शानदार प्रस्तुति हेतु पारितोषिक प्रदान किये।