भोपाल जाने वाले विघार्थियों के लिए अच्छी खबर


 



भोपाल, 9 सितम्बर (कायस्थ टुडे) । भोपाल कायस्थ समाज ने परीक्षा देने या परीक्षा की तैयारी करने के लिए भोपाल आने वाले चित्रांश वि​द्यार्थियों को बडा तोहफा दिया है ।

चित्रांश भवन चित्रगुप्त मंदिर  की पदाधिकारी अंजू खरे के अनुसार कायस्थ भवन का निर्माण किया गया है जिसमें 25 एसी रूम हैं । प्रबंधन ने  परीक्षा देने या परीक्षा की तैयारी के लिए भोपाल आने वाले कायस्थ बंधुओं के बच्चों को इस भवन में नाममात्र 100 रूपए प्रतिदिन रूकने की सुविधा प्रदान कर रहा है । चार्ज में सभी पूरी सुविधाएं मिलेगी । इस भवन में बुक बैंक भी उपलब्ध है । भोपाल आने वाले विद्याार्थियों को अपना पैन, कार्ड आधार कार्ड एक लाना होगा । 

  खरे के अनुसार  छात्रा इस सुविधा का लाभ लेना चाहती है तो अपने पेरेंट्स को साथ लाना होगा। भाई या अन्य कोई को परमिशन नहीं है सिर्फ पापा या कोई गार्जियन चाचा उनके साथ ही आना आवश्यक है। भोपाल में यह भवन चित्रांश भवन चित्रगुप्त मंदिर  जवाहर चौक रंगमहल टॉकीज के पास है ।