कायस्थ एन्सायक्लोपीडिया पुस्तक का प्रकाशन




ठाणे (मुंबई) 12 अगस्त ।  अखिल भारतीय चांद्रसेनीय कायस्थ प्रभू मध्यवर्ती संस्था  ने कायस्थ एन्सायक्लोपीडिया पुस्तक का प्रकाशन किया है ।

   खारकर आली ठाणे स्थित सीकेपी हाल में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी उदय सहाय और पूनम बाला की हिन्दी और अग्रेंजी में लिखित  कायस्थ एन्सायक्लोपीडिया पुस्तक का लोकापर्ण  किया गया ।

अखिल भारतीय चांद्रसेनीय कायस्थ प्रभू मध्यवर्ती संस्था के अध्यक्ष समीर गुप्ते के अनुसार  पुस्तक का लोकापर्ण आज होना तय है ।


एक व्हाटसअप के अनुसार विदित हो कि सन 1926 में आल इंडिया कायस्थ कान्फ्रेन्स कलकत्ता के 33वें अधिवेशन के अध्यक्ष सर शंकर राव माघी राय चितनवीस हुये थे। सन 1949 में बम्बई के प्रभु कायस्थों ने प्रान्तीय कायस्थ सभा स्थापित की जिसके सदस्य उत्तर भारत तथा कायस्थ प्रभु निर्वाचित किये गये। सन 1951 में 53 वें अधिवेशन कायस्थ कान्फ्रेन्स के स्वागताध्यक्ष प्रिंसिपल श्री टी0 कुलकर्णी थे। सन 1971 के 58 वें अधिवेशन की स्वागत समिति के उच्च पदों पद पुनः सुशोभित हुए।