राजू श्रीवास्तव की नसीहत :ईगो छोडिए, साथ आइए, टांग खिचाई मत कीजिए



देश के ख्यातनाम कॉमेडियन उत्तर प्रदेश फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने दो टूक शब्दों में कायस्थों को ईगो छोडने, आपस में एक दूसरे की टांग खिचाई नहीं करने ,आपसी मनमुटाव को दूर कर संगठित रहने की नसीहत दी है ।

  राजू श्रीवास्तव का एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने चिरपरिचत अंदाज में एक अन्य सज्जन जो उनके पास खडे है , कायस्थों से निवदेन कर रहे है या यूं भी कह सकते है कि नसीहत दी है ताकि समाज को खोई हुई पहचान मिल सके और कायस्थों की कदर हो ।


 राजू श्रीवास्तव हाथ जोडते हुए स्वंय का परिचय देते हुए कह रहे है। मैं राजू श्रीवास्तव, मैं अपने तमाम कायस्थ बंधुओं से ,भाई बहनों से निवेदन करता हूॅ अपील करता हूॅ कि हम सब एक साथ आये । एक मंच पर आये । हमें एकत्रित होना चाहिए ।यह समय की मांग है । वर्ना हम बिखरे हुए  अलग अलग , कुछ होने वाला नहीं है । 




राजू श्रीवास्तव ने कहा हमें कोई कुछ समझता भी  नहीं है , एक तो हम पहले से ही कम । उपर से बिखरे हुए । प्लीज अभी भी वक्त है ।यह ईगों ईगों छोडिए । एक साथ आइए हॉ अपने समाज में कोई आदमी चेयर पर पहुंच जाए अच्छे मुकाम पर पहुंच जाये तो हम उसे एपीसीएिट करे और उस पर गर्व करे । बजाए उसकी टांग खिचने के ।

राजू श्रीवास्तव ने कहा ओर कुछ ये पावरफुल लोग कायस्थ मैने देखा वैसे लम्बी लम्बी बाते करते है  लम्बे लम्बे भाषण देते है ।और जब किसी अच्छी जगह पर पहुंच जायेंगे और उस दिन कोई कायस्थ काम लेकर गया तो उस दिन नियम से आपका काम बैठ नहीं रहा हॅ  यह मैं नहीं कर पाउंगा । यह कहते हुए राजू श्रीवास्तव चल देते है ।



 वाकई, राजू श्रीवास्तव ने बिखरे हुए कायस्थ समाज को एक बडा सन्देश दिया है ।आंखे खोलने का काम किया है । राजू श्रीवास्तव ने समाज की अनदेखी करने वाले वे लोग जो उॅचे पदों पर बैठे है या संगठन के सर्वसर्वा समझ कर ईगो पाले बैठे है उन्हे सावचेत भी किया है और समाज के लोगों की मदद करने का सन्देश भी दे दिया है । उन्होने  साफ साफ लब्जों में कह दिया है कि  हम लोग बिखरे हुए है ,हमें कोई कुछ समझता भी नहीं है । अभी भी वक्त है एकजुट हो जाइये वरना ........

  राजू श्रीवास्तव ने समाज में ईगो पाले बैठे लोगों को आईना दिखाने का काम किया है ।यदि अब भी ईगो को नहीं त्यागा तो समाज के बिखराव और एकजुट नहीं होने देने के लिए समाज ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगा ।आखिर कोई इंसान इससे अधिक ओर क्या कहेगा ।