फीस की कमी से परेशान बच्चियों के लिए अच्छी खबर


Bopal भोपाल, 25 अगस्त  (कायस्थ टुडे ) भोपाल में अध्ययनरत Kayastha कायस्थ समाज की कन्याएं जो प्रतिभाशाली है , लेकिन आर्थिक रूप से फीस भरने में उनको परेशानी आ रही हो नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी  के  राष्ट्रीय संयुक्त संयोजक गोपाल जौहरी से  सम्पर्क करे उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा ।

    

National Kayastha Action Committee नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी  वो मुझसे शीघ्र मेरे नंबर सम्पर्क करें । नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी  NKAC द्वारा चलाये जा रहे प्रतिभाशाली कन्याओं को स्कालरशिप देने के कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त को  प्रांतीय संरक्षक डॉ आर के बिसारिया ने बच्ची को आगामी पढ़ाई हेतु पूरे एक साल की फीस का चेक प्रदान किया।

     गोपाल जौहरी ने कहा कि आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर 40 कन्याओं को उनकी फीस प्रदान करने का लक्ष्य तय किया है । आपकी जानकारी में भोपाल मे रहने वाली बच्ची जिसके अध्ययन में फीस बाधक बन रहीं है उनके परिजन मेरे मोबाइल नम्बर 9302170755 पर सम्पर्क करे । प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर ये योजना बजट रहने तक चलाई जा रही है इसलिए विलम्ब नहीं करे ।

    उन्होने कायस्थ बधुंओं से ऐसी कन्याओं को उनकी आगामी पढ़ाई हेतु  अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया है ।