विनोद माथुर को राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड


जयपुर,14 अगस्त । जाने माने क्रिकेट खिलाडी राजस्थान क्रिकेट टीम चयन कमेटी के अध्यक्ष विनोद माथुर को राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड Rajiv Gandhi Life Time Achievement Award  19 अगस्त को प्रदान किया जाएगा ।

 former -captain- of -Ranji-team रणजी टीम के पूर्व कप्तान विनोद माथुर  40 वर्षों से अधिक समय से क्रिकेट से जुडे़ है वे भारतीय ​्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के मैच रेफरी और टैलेंट समिति के भी सदस्य है।



Jaipur जयपुर क्रिकेट संघ के कई पदों पर रहने वाले समाजसेवी जयपुर के रहने वाले Vinod -Mathur- विनोद माथुर  83 प्रथम श्रेणी व 4 लिस्ट ए किक्रेट मैच खेले है।विनोद माथुर वर्ष 1971 से 1985 तक राजस्थान क्रिकेट टीम से खेलकर क्रिकेट टीम और खूद के नाम कई कीर्तिमान स्थापित किए । विनोद माथुर की कार्यशैली का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब सीनियर क्रिकेट टीम चयन को लेकर मामला जब हाई कोर्ट में जाने पर उच्च न्यायालय ने अपने पैनल से विनोद माथुर का नाम तय किया ।

11 नवम्बर 1953 को जयपुर में जन्मे विनोद माथुर को राजनैतिक माहौल विरासत में मिला है लेकिन राजनीति उनकी प्राथमिकताओं में नहीं रहा, वे खिलाड़ी के बतौर पहले क्रिकेट के मैदान में उतरे फिर बतौर प्रशिक्षक क्रिकेट से उन्होंने अपना रिश्ता बरकरार रखा। सत्ता के गलियारों में ताकत का अहसास कराने वाली राजनीति उनकी प्राथमिकता नहीं रही ।