राष्ट्रपति कर्ण कायस्था शिक्षिका चंदना दत्त को करेंगे सम्मानित



नयी दिल्ली, 24 अगस्त । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को शिक्षक चंदना दत्त समेत 44 शिक्षकों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे ।

  बिहार की शिक्षिका चंदना दत्त को महिला शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित होगी । कायस्था चंदना ने बिहार में लडकियों की शिक्षा के लिए नवाचार किया जिसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए । बिहार में बच्चियों के विवाह होने के कारण वे शि​क्षा ग्रहण नहीं कर पाती थी ऐसे में चंदना ने कम उम्र की लडकियों के विवाह के खिलाफ जागरूकता पैदा कर इन बच्चियों को शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए नवाचार किया । बिहार में अब स्कूलों में लडकियों की संख्या बढी है ।

बिहार के मधुबनी जिले की महिला शिक्षक, चंदना दत्त, प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए देश भर से चयनित 44 में से एक हैं। उन्होंने 2005 में पेशे में शामिल होने के बाद से माता-पिता को अपनी बेटियों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया है।


“जब मैं एक अंग्रेजी भाषा के शिक्षक के रूप में शामिल हुआ, तो स्कूल में कोई छात्रा नहीं थी। मुझे मेरे सवाल का कोई जवाब नहीं मिला कि ऐसा क्यों था, ”दत्त कहते हैं। “मैंने स्कूल के समय से पहले और बाद में स्कूल के पास के इलाके का दौरा करके शुरुआत की। मैं चाहता था कि लोग अपनी बेटियों को स्कूल भेजने के मेरे निजी अभियान का जवाब दें।"


आज, दत्त के स्कूल के लगभग 850 छात्रों में से लगभग 60 प्रतिशत लड़कियां हैं, जिनमें ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदायों और गरीब परिवारों से हैं। उन्होंने अपने छात्रों को मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण भी देना शुरू किया। एक सरकारी शिक्षक के रूप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, उन्होंने पिछले साल कोरोना प्रेरित लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान रक्तदान के लिए एक दिन में 400 महिलाओं को जुटाया। उन्होंने बच्चों के लिए भी लिखा है और कुछ शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को सलाह दी है। उन्हें हाल ही में मैथली में शिक्षा को बढ़ावा देने और भाषा में लेखन के लिए सम्मानित किया गया था।