आईपीएस अधिकारी नीना सिंह ने इतिहास रचा ।


Jaipur जयपुर, 2 अगस्त । भारतीय पुलिस सेवा IPS की Rajasthan police राजस्थान कैडर की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी Neena singh नीना सिंह पुलिस महानिदेशक (डीजी) रैंक हासिल करने वाली राज्य की पहली महिला पुलिस अधिकारी women Police Officer  बन कर इतिहास रच दिया है ।

राजस्थन सरकार ने कल रात एक आदेश जारी कर 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नीना सिंह और उमेश मिश्रा को महानिदेशक (डीजी) पद पर पदौन्नत किया है । राज्य सरकार ने नीना सिंह को पुलिस महानिदेशक (हयूमन राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग) पद पर पदोन्नत किया है । 

    पुलिस महानिदेशक बनी नीना सिंह की पहचान एक दबंग अधिकारी के रूप में है ।यहीं वजह रही कि केन्द्रीय जांच ब्यूरों में रहते हुए कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रहे दल में शामिल रही । नीना सिंह को बेहतरीन कार्यो के लिए कई बार नवाजा गया है ।