साधन हीन कायस्थ परिवारों के लिए नि:शुल्क रसोई राशन जुलाई में भी ।






बहरोड़ परिवार उन सभी Kayastha चित्रांश परिवारों का कृतज्ञ है जिन्होंने अत्यंत ही कृपा पूर्वक हमारे द्वारा  उनकी सेवा में  अर्पित की गयी  सामग्री को उदारता पूर्वक स्वीकार करके  हमें धर्म लाभ प्रदान किया।


हम  शैलाज नाग, श्रीमती कृष्णा Mathur माथुर ,  विश्वनाथ माथुर , के भी आभारी हैं जिन्होंने इस पावन प्रसाद में सामग्री रूपी अपना भी अंश डाला।हम राजस्थान की समस्त कायस्थ संस्थाओं एवं उनके पदाधिकारियों के भी आभारी हैं कि उन्होंने इस योजना की जानकारी अपने क्षेत्र के जरूरत मंद कायस्थ परिवारों तक पहुंचायी.


अभी तक संपर्क में आये लगभग सभी परिवारों को दो किस्तों में औसतन 35 से 40 दिनों के लिए पर्याप्त  खाद्य सामग्री वितरित कर दी गयी है. कुल 98 किट जयपुर में और कुछ किट्स अन्य शहरों में अभी 16 जून तक वितरित किये जा चुके हैं. अभी भी जानकारी के अभाव में जो परिवार संयोग वश वंचित रह गये हैं वे 30 जून तक फोन करके सामग्री प्राप्त करने आ सकते हैं।


इस प्रक्रिया किसी भी अनुरोध कर्ता को ( Jaipur जयपुर में या जयपुर से बाहर के शहर में) किसी भी कारण से मना नहीं किया गया है और न ही उनसे कोई आवेदन/ दस्तावेज मांगा गया था। केवल सामग्री डिलीवरी के वक्त उन्हें कायस्थ होने का प्रमाण केवल दिखाना होता है। सामग्री देते वक्त photo फोटो खींचने पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ था। यह सब  चित्रांश बंधु के निजीत्व और उनकी गरिमा की रक्षा के लिए बेहद जरुरी था.


इस दौरान बहुत से मित्रों एवं शुभचिन्तको ने इस कार्य में स्वयं की तरफ से कुछ आर्थिक योगदान करने का आग्रह किया गया जिसे विनम्रता पूर्वक अस्वीकार किया गया। कृपया इसे अहं या जिद न समझें अपितु मानसिक संकल्प की मजबूरी समझें ।जुलाई अगस्त से बहरोड़ परिवार अंत्यंत ही आर्थिक दुर्बल परिवारों की आंशिक खाद्य सहायता हेतु एक स्थाई व्यवस्था अन्य मित्र परिवारों तथा प्रतिष्ठित संस्थाओं  के सहयोग से करने जा रहा है ।  प्रारंभ में यह योजना जयपुर और alwar अलवर में और फिर क्रमशः Rajasthanराजस्थान के सभी नगरों में लागू की जायेगी.


दीवान श्री कृष्ण गोपाल माथुर बहरोड़ स्मृति परिवार मंडल

( बहरोड़ परिवार)