कायस्थ समाज ने विभाकर शास्त्री का सम्मान किया

जयपुर,10 नवम्बर (कायस्थ टुडे )। कांग्रेस नेता और स्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पोते विभाकर शास्त्री का कल यहां कायस्थ संगठनों के पदाधिकारियों ने स्वागत किया ।

   राजस्थान यूं भी मेहमाननवाजी के जाना जाता हॅै । विभाकर शास्त्री राहुल गांधी की चल रहीं भारत जोडो यात्रा के राजस्थान कार्यक्रम के बारे मेंं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोबिन्द सिंह डोटासरा से विस्तृत तैयारियों की चर्चा करने और दिशा निर्देश देने के लिए जयपुर आये थे ।


 अनेक कायस्थ संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों ने अवसर का फायदा  उठाते हुए एक साथ मिलकर विभाकर शास्त्री को समाज संगठन को लेकर अच्छा सन्देश दिया है।

 कायस्थ जनरल सभा जयपुर के कोडिनेटर देवेन्द्र सक्सेना मधुकर, कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर, महासचिव अनिल माथुर भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष  कुलदीप माथुर, कायस्थ समाज सेवा संस्थान के महासचिव एम बी माथुर,जयपुर जिला अध्यक्ष अरुण सक्सेना समेत अन्य पदाधिकारियों ने विभाकर शास्त्री को  शॉल व कायस्थ एकता दुपट्टा ओढ़ाकर व राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मान किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया और संगठनात्मक मुददों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।

    जयपुर महासचिव रवि माथुर ने विभाकर शास्त्री को समाज की तरफ से धन्यवाद दिया तथा आने वाले कार्यक्रम में पधारने का न्योता दिया । इस मौके पर समाज के गणमान्य श्रीमती दीपा माथुर,धर्मेंद्र जोहरी, नंद बिहारी माथुर, जितेंद्र नाग, अनिल माथुर, अनिल भटनागर, आशीष बेदिल, अमित कुलश्रेष्ठ, आशीष कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।