बैंक प्रबंधक श्रीमती शिवांगी राय खरे को पीएचडी की उपाधि

पुणे , 9 नवम्बर (कायस्थ टुडे) । "बैंक ऑफ महाराष्ट्र की लुल्लानगर,पुणे की शाखा प्रबंधक श्रीमती शिवांगी राय खरे को मैनेजमेंट विषय में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। 

गौरतलब है कि डाॅ.  एस एम द्विवेदी, जबलपुर  के निर्देशन में शोध शीर्षक, रेजिस्टेंस इन प्लास्टिक मनी यूसेज इन डेवलपिंग सिटीज  ऑफ एमपी के ऊपर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर  ने डॉ शिवांगी को पीएचडी की उपाधि दी।



इस उपलब्धि पर सभी परिवारजनों ने ,समाज के सभी चित्रांश साथियों ने , साथी कर्मचारियो ने बधाई दी है।"