संगठनात्मक ढाचे को मजबूती दे । श्रीवास्तव

ग्वालियर, 9 नवम्बर,(कायस्थ टुडे) । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा  के प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने संगठनात्मक ढाचे को मजबूती देने और समाजपरख कार्यक्रमों में तेजी लाने के लिए कहा है । 

 श्रीवास्तव अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचने पर पदाधिकारियों एवं सदस्योें से बातचीत कर रहे थे । प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत भटनागर और   ग्वालियर - चंबल सम्भाग की टीम ने श्रीवास्तव का स्वागत किया ।


 श्रीवास्तव  ने  पदाधिकारियों के साथ गहन चर्चा कर आगामी योजनाओं को क्रियान्वित करने तथा  कायस्थ जनों हेतु कल्याणकारी योजना की विस्तार से जानकारी दी ।

   श्रीवास्तव संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने के लिए जल्द ही इंदौर एंव जबलपुर में समाज संगठनों के पदाधिकारियों से रूबरू होंगे ।