जयपुर, 28 नवम्बर,(कायस्थ टुडे) । कायस्थ सेवा संस्थान और आर्ट बीट्स के संयुक्त तत्वावधान में आज पदभूषण हरिवंशराय बच्चन जी को समर्पित संगीतमय काव्य संध्या " आ रही रवि की सवारी " आयोजित की जा रही है ।
कायस्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल माथुर और महासचिव एम बी माथुर के अनुसार संगीत निर्देशक आकाशवाणी जयपुर के दीपक माथुर के संयोजन में आयोजित संगीतमय काव्य संध्या का शुभारंभ आज 28 नवम्बर को शाम 7 बजे टोंक रोड स्थित इंस्टीटूशन आफॅ इंजीनियर्स आडिटोरियम में होगा । यह पहला मौका हेै जब सुप्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की कविताओं को संगीतबद्ध रूप में सुनेंगे ।
काव्य संध्या में सीमा मिश्रा, संजय रायजादा,चेतना टंडन, अंबिका मिश्रा ,डा उमा विजय सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे ।