होगा जो नशा तैयार वो प्यार है .........

जयपुर, 30 अक्टूबर, (कायस्थ टुडे) । चित्रांश आर्ट्स एंड कल्चरल की ओर से जवाहर कला केन्द्र में आयोजित " मेरी आवाज ही पहचान है " में गायकों ने समा बांध दिया ।


जयपुर कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष और वल्र्ड ट्रेड पार्क के सीईओ अनूप बरतरिया के मुख्य अतिथि में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर उम्र के गायकों ने अपनी सुरीली आवाज में गीत प्रस्तुत किए ,जिसका सभी ने आनंद लिया ।