वॉइस ऑफ़ राजस्थान का ऑडिशन 30 अक्टूबर को उदयपुर मे


उदयपुर, 28 अक्टूबर ,(कायस्थ टुडे) । संगीत के क्षेत्र में एक जाना पहचान नाम डी ऍम एस आरोही ने राजस्थान के उभरते कलाकारों को आगे लाने के लिए 30 अक्टूबर को उदयपुर में वाइस आफॅ राजस्थान आडिशन करने जा रहीं है । संगीत में आपकी , आपके बच्चे की रूचि है तो झिझकिए नहीं ओर हो जाइए तैयार आडिशन देने के लिए ।


 दिल्ली एन सी आर क्षेत्र में काम कर रहीं मशहूर संस्था डी ऍम एस आरोही ने पहली बार वौइस् ऑफ़ राजस्थान का आयोजन करने जा रही है । संस्था ने कलाकारों को अपना मुकाम हासिल करने के लिए जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर में आडिशन कर चुकी है जबकि अन्तिम आडिशन 30 अक्टूबर को झीलों की नगरी उदयपुर में होने जा रहा है । समय बहुत कम है ओर मौका आपके पास है, मौका हाथ से नहीं पिछल जाए ,ना जाने फिर ऐसा मौका कब मिलेगा।



संस्था के अध्यक्ष पंकज माथुर ने बताया की ऑडिशन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण दिया जा रहा है ।

डी ऍम आरोही उदयपुर के प्रमुख  दिलीप माथुर ने बताया की उदयपुर मे 30 अक्टूबर 2022 को गोवेर्धन विलास सेक्टर 14 स्थित Ryan International School मे प्रातः 9.30 से ऑडिशन लिये जायेंगे ।उन्होंने बताया की प्रतियोगिता मे ऑडिशन 3 समूह मे होंगे जिसमे 8 वर्ष से 15 वर्ष जूनियर ग्रुप,  16 से 35 सीनियर ग्रुप एवं 36 से  55 वर्ष तक सुपर सीनियर ग्रुप एवं दिव्यांग हेतु अलग ग्रुप रखा गया है ।इस प्रतियोगिता मे क्लासिकल, सेमीक्लासिकल,  सूफ़ी, एल्बम एवं फ़िल्मी गाने गये जा सकते है ।प्रतियोगिता को राजस्थान के कई नामचीन कलाकार समर्थन दे रहे है । 

दिलीप माथुर ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए संस्था की आधिकारिक वेबसाइट www.dmsarrohi.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, इसके आलावा व्हाट्सप्प नम्बर 93151 09990 पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

उदयपुर के प्रमुख दिलीप माथुर ने बताया की इसके उपरांत भी यदि किसी को समस्या आती है तो 30:अक्टूबर 2022 को ऑडिशन स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन संभव होगा । अधिक जानकारी के लिए  दिलीप माथुर से उनके मोबाइल नम्बर  94133 10221 पर सम्पर्क कीजिए ।