वार्षिक सम्मेलन और आल चैप्टर्स मीट 16 अक्टूबर को जयपुर में
जयपुर , 11 अक्टूबर,कायस्थ टुडे )।  राजस्थान कायस्थ महासभा का 39 वां वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद् जयपुर आल चैप्टर्स मीट, राजस्थान स्टेट का आयोजन 16 अक्टूबर को शाम को जयपुर में किया जा रहा है ।

 राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद् जयपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान कायस्थ महासभा के अध्यक्ष अरविंद कुमारसंभव के अनुसार यह आयोजन हंस विहार केंद्र , एस एफ एस  , धर्मराज चित्रगुप्त मार्ग, अग्रवाल फार्म, मानसरोवर जयपुर में होगा । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुगल किशोर माथुर डिग्गी वाले जयपुर, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद् जयपुर,विशिष्ट अतिथि ओ. पी. सक्सेना वरिष्ठ संरक्षक, राजस्थान कायस्थ महासभा कोटा,जुगल माथुर गौरया, जोधपुर. उप सभापति, राजस्थान कायस्थ महासभा, महेश बाबू सक्सेना जयपुर. संरक्षक राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद् जयपुर, जयंती कुमार सक्सेना जयपुर. वरिष्ठ सलाहकार राजस्थान कायस्थ महासभा, के. एन. माथुर जयपुर, वरिष्ठ सलाहकार राजस्थान कायस्थ महासभा,पुरुषोत्तम माथुर भैया जी, जयपुर. संरक्षक राजस्थान कायस्थ महासभा, गणेश नारायण माथुर जयपुर, संरक्षक राजस्थान कायस्थ महासभा होंगे ।अध्यक्षता अरविंद कुमारसंभव करेंंगे ।

कार्यक्रम का संचालन डा. अजय माथुर, भीलवाड़ा. प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करेंगे ।आयोजन की शुरूआत खुले सत्र से होगी और समापन रात्रि भोज से ।आयोजन के दौरान ही एक ओर आयोजन इसी स्थल पर होगा । श्री चित्रगुप्त नवयुवक समिति जयपुर, संबद्ध राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद् जयपुर, के तत्वावधान में  कायस्थ वैवाहिक युवक युवती सम्मेलन आयोजित किया गया है ।

आयोजन समिति के सदस्य देवेन्द्र स्वरूप माथुर जयपुर चैप्टर चेयरमैन, जगदीश प्रकाश माथुर जयपुर जिला अध्यक्ष,दया शंकर माथुर प्रदेश संयुक्त महामंत्री,जगदीश लाल माथुर प्रदेश कोषाध्यक्ष और कैलाश माथुर प्रशासनिक सचिव है ।