गुरु पूजन भारतीय आदर्श संस्कृति का प्रतीक है:प्रो.माथुर

उदयपुर 21जुलाई (कायस्थ टुडे ) ।गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष में मेवाड़ इतिहास परिषद द्वारा परिषद कार्यालय पर इतिहास संस्कृति के ज्ञाता गुरुवर इतिहासकार प्रो. गिरीश नाथ माथुर का परिषद के सदस्यों द्वारा पूजन व आशीर्वाद अर्जन कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाले शिष्यों के रहते संपन्न हुआ। 


परिषद की अध्यक्ष गुरुवर इतिहासकार प्रो. गिरीश नाथ माथुर ने गुरु शिष्य परंपरा के इतिहास प्रकाश डालते हुए इस परंपरा को भारतीय आदर्श संस्कृति का प्रतीक बताया व आदर्शवान गुरुवर आचार्य शंकराचार्य, द्रोणाचार्य, गुरु वशिष्ठ, गुरु गोतम, अगस्त्य, भगवान परशुराम आदि के जीवन आदर्शों के साथ उनके शिष्यों की अपने-अपने क्षेत्र में दक्षता व निपुणता को प्रेरणाशपद बताया।

 परिषद के महासचिव डॉ. मनोज भटनागर, श्रमजीवी महाविद्यालय के इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ. हेमेंद्र चौधरी, कैलाश जोशी, डॉ. श्रीनिवासन महावर इत्यादि ने गुरू प्रो.माथुर की पूजा अर्चना कर उन्हें श्रीफल और माला अर्पित कर व चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।कार्यक्रम का संयोजन शिरीष नाथ माथुर ने किया।