सरकार की लेटलतीफी , कब लगेगी शहीद मेजर आलोक माथुर की मूर्ति

 


अनिल माथुर

    देश सेवा करते हुए 18 साल पहले शहीद हुए जयपुर के मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा जिसे बने हुए 11 साल से अधिक का समय हो गया है , राज्य सरकार द्वारा अनुमति पत्र की  प्रतिक्षा में तय स्थल पर स्थापित नहीं हो पा रही है ।

   राज्य सरकार ने शहीद मेजर आलोक माथुर की याद में झोटवाडा के एक सार्वजनिक पार्क का नाम शहीद मेजर आलोक माथुर कर  दिया गया । लेकिन राज्य सरकार ने शहीद मेजर आलोक माथुर मेमोरियल समिति के उस आवेदन को मंजूरी नहीं दी जिसमें पार्क में शहीद मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा लगाये जाने की मांग की है । राज्य सरकार तो देरी कर ही रहीं है लेकिन  समाज संगठन भी निद्रा में होने के कारण यह स्थिति बनी हुई है ।

शहीद मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा को स्थापित करने को लेकर एक समिति गठित कर इस मांग को आगे बढाया गया , समिति ने हर साल मेजर आलोक माथुर की पुण्य तिथि पर पार्क में उनकी फोटो रखकर क्षद्वाजंलि कार्यक्रम कर रही हेै । यह सिलसिला अनवरत चल रहा है । हालाकि शहीद मेजर आलोक माथुर मेमोरियल समिति और कायस्थ जनरल सभा के महासचिव अनिल माथुर राज्य सरकार से लगातार सम्पर्क बनाए हुए है बावजूद राज्य सरकार इस मामले पर मौन है । 

   समाज संगठन के पदाधिकारी :शहीद मेजर आलोक माथुर मेमोरियल समिति और कायस्थ जनरल सभा के महासचिव अनिल माथुर : को छोडकर अन्य समाज संगठन के पदाधिकारी मौन धारण किए हुए है । समाज संगठन एकजुट होकर शहीद मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा को स्थापित करने की अनुमति प्रदान करने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध करे । जब समाज संगठन ही निद्रा में हो तो सरकार भी क्या करे ।

शहीद मेजर आलोक माथुर मेमोरियल समिति के प्रयास से राज्य सरकार ने शहीद मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा को स्थापित करने की मंजूरी देने के मामलों में कमेटी गठित कर चुकी है लेकिन राज्य सरकार के  मंत्रियों के अति व्यस्त होने के कारण 11 साल से इस मुददे पर निर्णय नहीं हो पा रहा है । यह कमेटी अस्तित्व में है या नहीं यह भी एक बिन्दू है । राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी सक्रिय है तो वे मंथर गति से आगे चल रहीं है । यह स्थिति इस लिए है क्यूंकि जब समाज संगठनोें को इस बारे में सरकार से बात करने की फुसर्त नहीं है ।

समाज संगठन शहीद मेजर आलोक माथुर मेमोरियल समिति के सहयोग से एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करे जिसमें हर समाज संगठन के अध्यक्ष या महासचिव शामिल हो ,राज्य सरकार के प्रतिनिधि से भेट कर शहीद मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा अति शीध्र स्थापित करने की मांग करे ।  समाज परिवार इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड प्रेषित करे ताकि सरकार का ध्यान इस ओर आर्कषित हो । राज्य सरकार मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी कर अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर  11 साल से तैयार प्रतिमा को ससम्मान तय स्थान पर स्थापित करे । 

 राज्य सरकार को इस मुददे पर तुरंत निर्णय कर शहीद मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा को अपने स्तर पर कार्यक्रम करवा कर स्थापित करवाए ताकि देशवासी शहीद मेजर आलोक माथुर की शहादत को हर दिन नमन कर सके ।



 समाज संगठनों से अपील है कि वे अपने अपने स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक ज्ञापन प्रेषित कर शहीद मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा को अपने स्तर पर तय पार्क में अतिशीध स्थापित करने की मांग करे । साथ ही संगठन के होने वाले आयोजन में आमंत्रित जन प्रतिनिधि या राज्य सरकार के अधिकारियों को शहीद मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा को तुरंत स्थापित करने की मांग का पत्र सौपे ।

आप सक्रिय होंंगे तो राज्य सरकार का ध्यान भी जायेगा और हो सकता है 11 साल से अपने तय स्थान पर स्थापित होने की बांट जोह रही शहीद मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा जयपुर के झोटवाडा स्थित शहीद मेजर आलोक माथुर स्मृति सार्वजनिक पार्क में तय स्थान पर स्थापित हो सके और अगली पुण्य तिथि पर शहीद मेजर आलोक माथुर की फोटो पर  नहीं बल्कि प्रतिमा पर श्रद्वासुमन अर्पित कर सके ।

 साभार :कायस्थ टुडे के 1 जून 2022 के अंक में KAYASTHA TODAY