जयपुर में चित्रांश एकेडमी का शुभारंभ

जयपुर,28 मई ( कायस्थ टुडे )।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा व एलबीएस स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में गठित चित्रांश एकेडमी का सेक्टर-5, प्रताप नगर,सांगानेर में शुरू हुई ।

 मुख्य अतिथि पूर्व राजस्थान रणजी कप्तान  विनोद माथुर ने  फीता काटकर चित्रांश एकेडमी का विधिवत उद्घाटन किया ।माथुर ने कहा कि एकेडमी से समाज के बच्चों को खेलकूद का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल सकेगा।इस अवसर पर कुलदीप माथुर ,धर्मेंद्र जोहरी ,संकेत श्रीवास्तव, राजेश सक्सेना, विनय स्वरूप माथुर जिला पदाधिकारी अनिल भटनागर, आशीष कुलश्रेष्ठ के अलावा चित्रांश बंधु मौजूद थे ।

          एलबीएस स्कूल के डायरेक्टर  अमित कुलश्रेष्ठ ने बताया कि चित्रांश एकेडमी में क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल,  बैडमिंटन,स्केटिंग के साथ-साथ इनडोर गेमों में कैरम,शतरंज व टेबल टेनिस आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

        चित्रांश एकेडमी के डायरेक्टर  रवि माथुर व  आशीष कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सभी खेलों के लिए अच्छे प्रशिक्षकों को जोड़ा गया है जिससे बच्चों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा सके। क्रिकेट के लिए पूर्व रणजी खिलाड़ी मोहन सिंह को कोच नियुक्त किया गया है।